बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं. बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड और अब प्रियंका नेटफ्लिक्स (Netflix) पर नजर आने वाली हैं. आजकल वेब सीरीज का दौर चल रहा है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब नेटफ्लिक्स (Netflix) में भी हाथ आजमाने जा रही हैं. नेटफ्लिक्स की सुपरहीरो सीरिज, 'वी कैन बी हीरोज (We Can Be Heroes)' में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नजर आएंगी. इस फिल्म को स्पाई किड्स के निर्देशक रोबर्ट रोड्रिगुएज डायरेक्ट करेंगे.
यह भी पढ़ें- Forbes 2019: फोर्ब्स लिस्ट में अक्षय कुमार का दबदबा, कमाए इतने करोड़
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के इंस्टाग्राम पर 43.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें- Birthday Special: साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी बनेंगे नरसिम्हा रेड्डी, जानें उनका सफर
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शोनाली द्वारा निर्देशित व लिखित फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में जायरा वसीम (Zaira Wasim), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) भी नजर आएंगे. यह फिल्म आयशा चौधरी (Aisha Chaudhary) और उनके माता-पिता पर आधारित है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो