Advertisment

बलात्कार जैसी बुराइयों पर वेब सीरीज बनाएंगे चिराग शाह

गो सेलेब (GoCeleb) के बैनर तले बनाई जा रही पहली वेब सीरीज़, एक गंभीर ड्रामा है, जो हमारे देश में हो रहे बलात्कार के विषय पर आधारित है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Chirag shah

चिराग शाह( Photo Credit : फोटो- न्यूज स्टेट)

Advertisment

सेलिब्रिटी मैनेजमेंट को बड़े पैमाने पर लाने के बाद और हज़ारों लोगों को अपने मनोरंजक और सितारों से भरे ईवेंट नाइट्स के साथ सफलतापूर्वक एंटरटेन करने के बाद, गो सेलेब (GoCeleb) के चिराग शाह (Chirag Shah) आखिरकार फिल्म्स और वेबसीरीज (Web Series) के निर्माण के लिए तैयार हैं. गो सेलेब के मालिक चिराग शाह कहते हैं 'ऐसा प्रतीत होता है, कि फिल्मों को बनाना एंटरटेनमेंट स्पेस में हमारी यात्रा का सबसे स्पष्ट अगला कदम है. हमारे दो मुख्य वेंचर्स सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी और एंटरटेनमेंट क्लब की सफलता से हमें सुकून मिला कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने जड़ा परिणीति चोपड़ा को जोरदार थप्पड़, देखें Video

गो सेलेब (GoCeleb) के बैनर तले बनाई जा रही पहली वेब सीरीज़, एक गंभीर ड्रामा है, जो हमारे देश में हो रहे बलात्कार के विषय पर आधारित है. चिराग शाह कहते हैं 'बलात्कार हमारे समाज में एक धब्बे की तरह है, न्याय के लिए आवाज उठाने वालों के लिए भी स्थिति भयावह होती है. यह वेबसीरीज इस बात पर केंद्रित है कि बलात्कार की सजा कैसी होनी चाहिए. यह सीरीज बलात्कार पीड़ितों की दुर्दशा बयां करती है, कैसे वे इस से निपटते है, कैसे वे ज़ख्मों से उबरते हैं, उनके दैनिक जीवन के संघर्ष के साथ साथ इसमें यह भी दर्शाया जाएगा कि समाज इन पीड़ितों को कैसे देखता है.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर इस एक्टर ने किया Tweet, लिखा- मुझे मार कर...

वेब सीरीज के विषय पर मुहर लग गई है और यह पता चला है कि वेबसीरीज सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्मों में से एक पर रिलीज़ होगी. फिलहाल इसकी कास्टिंग का प्रोसेस जारी है. यहां तक खबर है कि फिल्म के लिए भी एक सब्जेक्ट फाइनल कर लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि फिल्म की बड़े पैमाने पर योजना बनाई जा रही है और यह एक बायोपिक होगी. GoCeleb निश्चित रूप से अपनी वेब सीरीज और फिल्म के साथ कुछ एकसाइटिंग प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहा है.

Source : News Nation Bureau

Web Series zee5 OTT Platforms Alka yagnik
Advertisment
Advertisment
Advertisment