मीरा नायर निर्देशित नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) अब विवादों में घिर चुकी है. 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) पर हिंदू भावनाओं को आहत करने और लव जेहाद को बढ़ावा देने का आरोप है जिसके चलते आज नेटफ्लिक्स की अधिकारियों मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) पर लगे आरोप सही साबित हुए जिसके बाद नेटफ्लिक्स की अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: भारती सिंह और हर्ष की जमानत मंजूर, 15 हजार के निजी मुचलके पर छोड़ा गया
इस सीरीज के दूसरे एपिसोड में हिंदू लड़की से मुस्लिम लड़के का किसिंग सीन दिखाया गया है जिसको लेकर अब ये विवाद खड़ा हुआ है. भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने मध्य प्रदेश पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत की थी. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) में ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और तब्बू मुख्य किरदारों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Birthday Special : जानिए कहां गायब हैं बॉलीवुड में रैप सॉन्ग के जनक बाबा सहगल
सीरीज की कहानी एक लड़की लता और उसकी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रही है. लता साहित्य की स्टूडेंट है. लता उसकी जि़ंदगी में तीन पुरुष आते हैं, जो उसका दिल जीतने की कोशिश करते हैं.
इस सीरीज में तान्या मानिकतला, रसिका दुगल, माहिरा कक्कड़, राम कपूर, मिखाइल सेन, नमन दास, रणदीप हुड्डा, रणवीर शोरे, विजय वर्मा, कुलभूषण खरबंदा, विनोद पाठक विजय राज ने अभिनय किया है. सीरीज विक्रम सेठ की लिखी किताब पर आधारित है.
Source : News Nation Bureau