फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने शुक्रवार को अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज 'स्कैम 1992' (Scam 1992) के साथ नेटिजेन द्वारा अभिषेक बच्चन (Abhshek Bachchan) स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) की तुलना किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह फिल्म और सीरीज 1992 के सिक्योरिटीज स्कैम और स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है. हंसल मेहता (Hansal Mehta) की टिप्पणी उसी दिन आई है जिस दिन 'द बिग बुल' (The Big Bull) का ट्रेलर निर्माता अजय देवगन ने ट्विटर पर लॉन्च किया. अभिषेक बच्चन-स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) का ट्रेलर 19 मार्च को रिलीज किया गया है.
यह भी पढ़ें: फिल्म 'चेहरे' के प्रोड्यूसर ने रिया चक्रवर्ती को लेकर कही ये बात
अपने ट्वीट संदेश में हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने कहा, 'कृपया अनुचित तुलना न करें. एक ही कहानी पर कई किस्से हो सकते हैं. प्रत्येक कहानीकार का अपना तरीका होगा और उसे दूसरे से बिल्कुल इतर देखा जाना चाहिए. इस फिल्म में मेरे शो की तरह ही कई प्रतिभाएं शामिल हैं. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और वे आपका प्यार पाने के हकदार हैं.' हंसल मेहता (Hansal Mehta)ने ट्वीट में यह भी लिखा, 'अभूतपूर्व अभिनेताओं के साथ बहुत ही दिलचस्प ट्रेलर. आप शानदार फॉर्म में हैं जूनियर बच्चन.'
यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने अपने नाम में जोड़ा 'A', क्या ले रहे 'टोटके' का सहारा
हंसल मेहता (Hansal Mehta) का ट्वीट अजय देवगन (Ajay Devgn) के ट्वीट पर टिप्पणी करने वाले एक यूजर के जवाब में आया, जिसमें कहा गया था, 'प्रयासों की सराहना करता हूं, मगर हंसल मेहता और स्कैम 1992 के स्टैंडर्ड की नहीं.' फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित है, और 8 अप्रैल को डिजिटल रूप से रिलीज के लिए तैयार है. बता दें कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सोहम शाह नजर आएंगे. फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) को 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉट स्टार वीआईपी पर रिलीज किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- 'द बिग बुल' पर आया हंसल मेहता का रिएक्शन
- अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है
- फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज हो रही है