'घूमकेतु' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग काम करने से हिचकिचा रही थीं इला अरुण, जानें क्यों

इला अरुण (Ila Arun) ने कहा कि हालांकि वह पिछले चार दशकों से अभिनय करती आ रही हैं, लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) संग काम करने को लेकर उनमें शुरूआत में थोड़ी सी हिचकिचाहट रही

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ghoomketu

फिल्म घूमकेतू( Photo Credit : फोटो- @nawazuddin._siddiqui Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अभिनीत 'घूमकेतु' (Ghoomketu) में दिग्गज अभिनेत्री इला अरुण (Ila Arun) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इला अरुण (Ila Arun) ने कहा कि हालांकि वह पिछले चार दशकों से अभिनय करती आ रही हैं, लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) संग काम करने को लेकर उनमें शुरूआत में थोड़ी सी हिचकिचाहट रही. फिल्म में नवाज एक संघर्षरत अभिनेता के रूप में नजर आएंगे, जो एक्टर बनने की चाह लेकर बिहार से मायानगरी मुंबई में आता है.

यह भी पढ़ें: बिहार के गांव में फंसीं रतन राजपूत ने आखिरी दिन बनाया 'लिट्टी चोखा', शेयर किया Video

View this post on Instagram

A post shared by Ila Arun (@llaarun) on

इला अरुण (Ila Arun) ने मीडिया को बताया, 'मैं उन कलाकारों में से नहीं हूं, जिनका यह मानना रहता है कि लंबे समय से काम करते रहने और अनुभव होने ही आप सर्वश्रेष्ठ बन जाएंगे. अभिनय करने की शैली का विकास होता रहता है, आपकी प्रस्तुति में भी समय के साथ सुधार आता जाता है. एक कलाकार के तौर पर प्रासंगिक बने रहने के लिए मैं निरंतर खुद को अपडेट करती रही हूं, बल्कि शुरूआत में तो नवाज के साथ काम करने को लेकर मुझसे थोड़ी सी हिचकिचाहट भी थी.'

यह भी पढ़ें: जूलिया रॉबर्ट्स न होतीं तो 'होम कमिंग' इतना सफल न होता, स्टीफन जेम्स ने कही दिल की बात

इला अरुण (Ila Arun) ने आगे कहा, 'वह कम उम्र के हैं, उनका दिमाग हमेशा सजग रहता है और वह हर दृश्य को बेहद ही बारीकि से करते हैं, जो उन्हें एक अगले ही स्तर पर ले जाता है. एक वरिष्ठ कलाकार होने के नाते मुझे हमेशा चौकन्ना रहना पड़ा. उनकी परफॉर्मेंस के स्तर तक पहुंचने के लिए मुझे हमेशा सजग रहना पड़ा.' पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित 'घूमकेतु' (Ghoomketu) में रागिनी खन्ना, अनुराग कश्यप और स्वानंद किरकिरे भी हैं. 'घूमकेतु' (Ghoomketu) को 22 मई को जी5 पर जारी किया जाएगा.

Source : IANS

Ghoomketu
Advertisment
Advertisment
Advertisment