Advertisment

Kajol: खुद को ही अपना कॉम्पिटिटर मानती हैं काजोल, खुद किया खुलासा

इन दिनों काजोल अपना आने वाली वेब सीरीज के प्रमोशन्स में जोरों-शोरों से लगी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी वेब सीरीज के बारे में खुलकर बात की है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Neena Gupta

Kajol( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर उनकी सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 रिलीज हुई थी. साथ ही अब, एक्ट्रेस ही ओटीटी वेब सीरीज द ट्रायल में नजर आने वाली हैं, जिसके प्रमोशन्स में वह जोरों-शोरों से लगी हुई हैं. हाल ही में ही फिल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल का एक इंटरव्यू लिया गया था. जहां एक्ट्रेस ने वेब सीरीज में अपने किरादार के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वह कभी भी किसी भी नए प्रोजेक्ट से पहले नर्वस या एक्साइटेड नहीं होती हैं. 

आपको बता दें कि, जब इंटरव्यू के दौरान काजोल से पूछा गया कि क्या वह अपनी ओटीटी वेब सीरीज को लेकर इतनी नर्वस हैं, तो उन्होंने कहा, “मैं अपनी पहली फिल्म 'बेखुदी' को लेकर भी न तो नर्वस थी और न ही एक्साइटेड थी. मेरे लिए, यह हमेशा इस बारे में रहा है कि मैं क्या देने में सक्षम हूं. मैं हमेशा खुद से कॉम्पिटिशन करती रहती हूं. वहाँ कुछ नहीं है. जब भी मैं खुद को स्क्रीन पर देखती हूं तो सोचती हूं कि मैं इसे बेहतर कर सकती थी या इसे अलग तरीके से निभा सकती थी. या हो सकता है, मैं यह शॉट बेहतर तरीके से कर सकती थी. इसलिए मेरा कॉमपिटिशन किसी और से नहीं बल्कि खुद से है.” काजोल ने आगे कहा, “और, मैं अपने सभी कामों की जिम्मेदारी लेती हूं. अच्छा, बुरा, अलग जैसा भी हो. अंत में, केवल मेरा फैसला मायने रखता है और यह मेरे लिए सबसे जरूरी बात है.”

इस बीच, 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा' में नयनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाने वाली काजोल ने इस बारे में भी अपने विचार साझा किए कि ओटीटी वेब सीरीज फिल्मों से कैसे अलग हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह दोनों प्लेटफार्मों के बीच अंतर महसूस कर सकती हैं. वेब सीरीज के फायदों के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि आपके पास चीजों को अंत तक जारी रखने की काफी गुंजाइश होती है. किसी फिल्म के मामले में, आपको सबकुछ बताने के लिए केवल 2 घंटे मिलते हैं. एक वेब सीरीज में, आपके पास कहानी स्थापित करने और कई संभावनाएं दिखाने का समय होता है.

यह भी पढ़ें - Neena Gupta: प्यार में कई बार मिली है हार, एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था शादी करना

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा' अमेरिकी कोर्टरूम ड्रामा 'द गुड वाइफ' का हिंदी रीमेक है. इस बेव सीरीज में जिशु सेनगुप्ता, कुब्रा सैत, शीबा चड्ढा और गौरव पांडे जैसे कई कलाकार शमिल हैं. 

Entertainment News बॉलीवुड न्यूज Bollywood News news-nation bollywood Kajol बॉलीवुड news nation tv The Trial
Advertisment
Advertisment
Advertisment