/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/lust-stories-2-teaser-43.jpg)
Lust Stories 2 Teaser( Photo Credit : Social Media)
Lust Stories 2 Teaser Out: नेटफ्लिक्स की कंट्रोवर्सियल वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' के दूसरे सीजन का इंतजार खत्म हो गया है. 'लस्ट स्टोरीज 2' का टीजर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज में बहुत कुछ खास होने वाला है. क्योंकि सीरीज में नीना गुप्ता, काजोल से लेकर मृणाल ठाकुर भी नजर आने वाली हैं. साथ ही बॉलीवुड के नये कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा पहली बार पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे. टीजर में तमन्ना और विजय के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है.
सीरीज में काजोल, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर, अंगद बेदी, अमृता सुभाष, तिलोत्तमा शोम और कुमुद मिश्रा जैसे मल्टी स्टार्स नजर आ रहे हैं. 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में चार शॉर्ट स्टोरीज देखने को मिलेंगी. जिनका डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कोंकणा सेन शर्मा, डायरेक्टर आर. बाल्की, सुजॉय घोष और अमित रविंद्रनाथ शर्मा करेंगे.
लस्ट स्टोरीज का पहला सीजन भी हिट रहा था. इस बार दूसरे सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. टीजर रिलीज होते ही यूट्यूब पर हिट हो गया है. ये सीरीज महिलाओं के नजरिए से उनके रिश्तों पर बात करती है. टीजर में काजोल हाउस वाइफ के किरदार में हैं. वहीं नीना गुप्ता काफी सीनियर सिटीजन बनी नजर आ रही हैं.
इसके अलावा मृणाल ठाकुर का लुक काफी इम्प्रेसिव है. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रोमांस की है. दोनों बेडरूम में साथ किसिंग करते नजर आ रहे हैं. 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर दर्शकों में भी काफी एक्साइटमेंट है. सीरीज 29 जून को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाली है.
'लस्ट स्टोरीज' सीजन 1 साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसमें चार डायरेक्टर्स की कहानी दिखाई गई थी, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर. ये साल 2013 की एंथोलॉजी मूवी 'बॉम्बे टॉकीज' के कॉन्सेप्ट पर आधारित थी. सीरीज में राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, मनीषा कोइराला, कियारा आडवाणी ने लीड रोल्स निभाए थे. अपने बोल्ड कंटेट को लेकर भी ये सीरीज काफी सुर्खियों में बनी रही थी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us