बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा. सभी प्रत्याशियों ने इस चुनाव के लिए खूब प्रचार भी किया. सोशल मीडिया पर भी बिहार से जुड़े सेलेब्स चुनाव में मतदान के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इसी क्रम में वेब सीरीज मिर्जापुर (Mirzapur) के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है.
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वोट करें जिम्मेदारी से, चयन करें समझदारी से.' पंकज त्रिपाठी ने अपने इस ट्वीट में के साथ चुनाव आयोग के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है. फैंस पंकज त्रिपाठी के इस पोस्ट को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कालीन भैया ने वोट डालने को कहा है तो जरूर जाएंगे.'
बता दें कि हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर 'मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2) रिलीज हुई है. दर्शकों को ये सीरीज कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई है. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म लूडो में नजर आएंगे. फिल्म दीवाली के खास मौके पर रिलीज होगी. वहीं बिहार चुनाव की बात करें तो पहले चरण के वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिले की 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी मैदान में हैं.