Panchayat 3 Shooting Location: ओटीटी पर वेब सीरीज का भौकाल बना हुआ है. इसमें प्राइम वीडियो की देसी-देहाती कहानी वाली पंचायत टॉप पर है. इसने भारत के दर्शकों के दिल पर सीधे वार किया है. ये सीरीज अब तक की सबसे हिट और पॉपुलर सीरीज बनी हुई है. हाल में पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है. इसका एक गीत 'हिंद का सितारा' भी खूब वायरल हो रहा है. पंचायत 3 भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फुलेरा गांव को लेकर लोगों में दिलचस्पी बनने लगी है. हम यहां पचंयात की शूटिंग, सेट, लोकेशन और फुलेरा गांव से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं. आइए जानते हैं आखिर असली फुलेरा गांव कहा है और कैसा दिखता है?
ये भी पढे़ं- पंचायत 3 के 'हिंद के सितारा' पर झूमा पूरा देश...चला मनोज तिवारी का जादू, जानें इस भोजपुरी गाने के पीछे की कहानी
यहां बनाया गया फुलेरा गांव का सेट
पंचायत वेब सीरीज की कहानी यूपी के बलिया में स्थित एक गांव फुलेरा की है. इसको लेकर दर्शकों में काफी क्रेज बना हुआ है. सीरीज में फुलेरा को उत्तर प्रदेश में कहीं बताया गया है, लेकिन असली गांव मध्य प्रदेश में सेट किया गया है. पंचायत का फुलेरा गांव दरअसल मध्य प्रदेश में स्थित महोदिया है. मध्य प्रदेश पर्यटन के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने गांव के बारे में जागरूकता पोस्ट शेयर की थी.
मध्य प्रदेश के इस गांव से ली फुलेरा की प्रेरणा
एमपी टूरिज्म ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वास्तविक नाम यानी मध्य प्रदेश के सीहोर के महोदिया गांव का खुलासा किया गया. इसी गांव के पूरे सेटअप को हम पंचायत वेब सीरीज में फुलेरा के रूप में देख सकते हैं. ऐसा लगता है शायद मेकर्स ने इस गांव से फुलेरा का सेटअप लगाने की प्रेरणा ली होगी.
क्या है पंचायत की कहानी?
पंचायत वेब सीरीज एक कॉमेडी-ड्रामा है जिसमें इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है. उसकी पोस्टिंग फुलेरा नामक एक छोटे से गांव में सरकारी नौकरी मिलने के बाद सचिव के तौर पर होती है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, चंदन रॉय, संविका और सुनीता राजवर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं.
Source :News Nation Bureau