फिल्म निर्माता सुजॉय घोष डिजीटल दिग्गज नेटफ्लिक्स के लिए 'टाइपराइटर' नाम की एक भूत-प्रेत की कहानियों पर आधारित वेब सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स की क्रिएटिव एक्जीक्यूटिव इंडिया सिमरन सेठी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. सेठी ने कहा कि यह सीरीज गोवा में फिल्माई जा रही है. उन्होंने कहा कि ‘टाइपराइटर' का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं. उन्होंने अपना विचार हमसे साझा किया और हमने इसे नेटफ्लिक्स के लिए मंजूर किया.
और पढ़ें : NetFlix और Amazon Prime Video समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लग सकता है बैन! जानें क्यों
उन्होंने कहा कि यह सीरीज एक ऐसे समूह की कहानी है, जो भूतों का शिकार करने वाला बनना चाहता है, वे अपने पड़ोस के एक बंगले में आत्माओं को कैद करना चाहते हैं.
अन्य जानकारी अभी उजागर नहीं की गई हैं. घोष को 'कहानी', 'तीन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
Source : IANS