वेब सीरीज 'Tandav' के मेकर्स और अमेजन प्राइम वीडियो को सुप्रीम कोर्ट से झटका

सुप्रीम कोर्ट (SC) ने वेब सीरीज तांडव के निर्माता, लेखक और अभिनेता जीशान अयूब के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश देने से इंकार किया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
tandav

तांडव के मेकर्स और अमेजन प्राइम वीडियो को सुप्रीम कोर्ट से झटका( Photo Credit : फोटो- @primevideoin Instagram)

Advertisment

वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) के मेकर्स और एक्टर जीशान अयूब (Zeeshan Ayyub) को आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में कोई राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट (SC) ने वेब सीरीज तांडव के निर्माता, लेखक और अभिनेता जीशान अयूब के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों में गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश देने से इंकार किया है. सुप्रीम कोर्ट (SC) ने कहा कि इसके लिए आप हाईकोर्ट (HC) का रुख  करें. हालांकि कोर्ट ने इन एफआईआर को आपस में जोड़ने की मांग पर  नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़ें: कंगना ने दिलजीत दोसांझ पर किया कमेंट, बोलीं- ये दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़....

इस मामले में अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी. वहीं वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) के एक्टर जीशान अयूब (Zeeshan Ayyub) ने कोर्ट में दलील दी कि मैं एक एक्टर हूँ. मेरी भूमिका सिर्फ दिए गए रोल को निभाने की थी. रोल में व्यक्त किये विचार मेरे निजी नहीं है. इस पर जस्टिस एम आर शाह ने टिप्पणी की, 'आप बिना स्क्रिप्ट पढ़े पढ़े रोल के लिए हाँ नहीं कर सकते. आप ऐसी भूमिकाओं को निभा नहीं सकते जिनसे दूसरों की धार्मिक भावनाएं आहत हो.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर कंगना का प्रियंका और दिलजीत पर फूटा गुस्सा, बोलीं- बधाई हो

बता दें कि सीरीज के निर्माताओं के तरफ से दाखिल की गई याचिका में वेब सीरीज के खिलाफ देश भर में दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की गई थी. जस्टिस अशोक भूषण की अगुआई में 3 जजों की बेंच ने अमेजन प्राइम वीडियो की15 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) के एक्टर और निर्माताओं की ओर से उनके खिलाफ 6 राज्यों में दर्ज एफआईआर को क्लब करने की मांग पर नोटिस जारी किया है. बता दें कि सीरीज तांडव (Tandav) को रिलीज के बाद से ही विवाद झेलने पड़ रहे हैं. तांडव पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगा है. 

Source : News Nation Bureau

Zeeshan ayyub Tandav Tandav controversy
Advertisment
Advertisment
Advertisment