सुष्‍मिता सेन ने बताया, कैसे 'आर्या' की टीम ने लॉकडाउन के बीच पूरा किया शो

घर से डबिंग करने के अनुभव को साझा करते हुए सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने कहा कि यह पहली बार है, जब हम सभी ने कुछ ऐसा किया. हमने घर पर डब करने के लिए एक अनूठा तरीका ढूंढ़ निकाला और अपने-अपने हिस्से के काम को पूरा किया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sushmita sen

सुष्मिता सेन( Photo Credit : फोटो- @sushmitasen47 Instagram)

Advertisment

आगामी वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya) के लिए सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), चंद्रचूड़ सिंह और सिंकदर खेर जैसे कलाकारों ने अपने घर पर रहकर डबिंग के काम को पूरा किया और इस प्रक्रिया की अपनी अलग चुनौतियां थीं. कोविड-19 का दुनिया पर हमला बोलने से पहले ही शो की शूटिंग पूरी कर ली गई थी, लेकिन डबिंग और पोस्ट प्रोडक्शन को लॉकडाउन में पूरा किया गया. टीम ने डबिंग के लिए एक नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला.

यह भी पढ़ें: मंदाना करीमी ने बताया फिल्‍मों के अंतरंग सीन पर कोरोना का कैसा पड़ेगा इफेक्ट

घर से डबिंग करने के अनुभव को साझा करते हुए सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) कहती हैं, 'यह पहली बार है, जब हम सभी ने कुछ ऐसा किया. हमने घर पर डब करने के लिए एक अनूठा तरीका ढूंढ़ निकाला और अपने-अपने हिस्से के काम को पूरा किया. मैंने अपने क्लॉसेट या अलमारी में एक जगह ढूंढ़ निकाला, जहां मैं कपड़ों के बीच में खड़ी हो जाती थी और अपने लैपटॉप को ऊपर की ओर रखकर डब करती थी, इस दौरान मैं जितना संभव हो सके इस जगह को साउंडप्रूफ बनाने की कोशिश की.'

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, इस Video को मिले लाखों व्यूज

इस पर चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) ने कहा, 'मैं चिड़ियों की चहचहाहट और घर के अन्य शोर-शराबे से बचने के लिए पसीने से तर-बतर होकर अपने क्लॉसेट में खड़े रहकर डब करता था. यह असहज था, लेकिन इससे अपना काम अच्छे से पूरा हो पाया.' 'नीरजा' फेम फिल्मकार राम माधवानी इसके निर्देशक हैं. यह मशहूर डच क्राइम थ्रिलर 'पेनोजा' पर आधारित है, जिसे संदीप श्रीवास्तव और अनु सिंह चौधरी ने लिखा है. यह सीरीज 19 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी.

Source : IANS

Sushmita Sen Aarya
Advertisment
Advertisment
Advertisment