इस फिक्शन सीरीज से डेब्यू करने जा रहीं हैं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा

यह शो एक युवा जोड़े विक्की और मेघा (सैयद रजा अहमद और प्रिया चौहान द्वारा अभिनीत) की चुनौतियों के बारे में हैं. इस शो में सानिया को लॉकडाउन के दौरान युवा जोड़ों के सामने आई चुनौतियों पर चर्चा करते हुए देखा जाएगा

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sania mirza

सानिया मिर्जा फिक्शन सीरीज से करेंगी डेब्यू( Photo Credit : फोटो- @mirzasaniar Instagram)

Advertisment

टेनिस की मशहूर खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) 'एमटीवी निषेध अलोन टूगेदर' के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने कहा है कि इस शो का उद्देश्य तपेदिक (टीबी) के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. सानिया फिक्शन सीरीज में भूमिका निभाएंगी. टीवी शो 'एमटीवी निषेध' का प्रीमियर इस साल जनवरी में हुआ था, जिसका मकसद टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाने का और उचित दवा लेने के महत्व के बारे में बताने का था.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा, 'टीबी हमारे देश की सबसे पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है. टीबी के आधे मामले तो 30 वर्ष से कम उम्र वाले लोगों के हैं. इस बीमारी से निपटने और धारणा में बदलाव लाने की तुरंत जरूरत है.'

यह भी पढ़ें: काजोल की बेटी न्यासा ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, Video खूब मचा रहा है धूम

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This vibe 🏖️🌥️👒

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने आगे कहा, ''एमटीवी निषेध अलोन टुगेदर' अनोखे और असरदार तरीके से बताती है कि आज का युवा ऐसे मुद्दों के बारे में अधिक जागरूक, संवेदनशील और सचेत है जो हमारे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. टीबी से लगातार खतरा है और महामारी के कारण तो यह और बढ़ गया है. ऐसे में टीबी पर अंकुश लगाने की लड़ाई पहले से कहीं अधिक कठिन हो गई है और इसीने मुझे इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है. मुझे उम्मीद है कि यह सकारात्मक परिवर्तन लाएगी.'

यह भी पढ़ें: Birthday Special : इस एक्ट्रेस से प्यार करते थे बॉलीवुड के 'गब्बर' अमजद खान

यह शो एक युवा जोड़े विक्की और मेघा (सैयद रजा अहमद और प्रिया चौहान द्वारा अभिनीत) की चुनौतियों के बारे में हैं. इस शो में सानिया को लॉकडाउन के दौरान युवा जोड़ों के सामने आई चुनौतियों पर चर्चा करते हुए देखा जाएगा. शो में अक्षय नलवाडे और अश्विन मुशरान भी हैं. 5-एपिसोड की श्रृंखला नवंबर के आखिरी हफ्ते में एमटीवी इंडिया और एमटीवी निषेध के सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्च होगी.

Source : IANS

Sania Mirza
Advertisment
Advertisment
Advertisment