जानें क्याें वेब सीरीज 'आर्या' के एक्टर ने चंद्रचूड़ सिंह को कहा 'सच्चे सज्जन'

कुछ समय तक सुर्खियों से दूर रहे चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya) के माध्यम से एक अंतराल के बाद पर्दे पर वापस लौटे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
namit das

नमित दास( Photo Credit : फोटो- @namitdas Instagarm)

Advertisment

वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya) में अपने प्रदर्शन को लेकर सराहना पा रहे अभिनेता नमित दास (Namit Das) ने अपने सह-अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) के लिए सराहना से भरा पोस्ट लिखा है. कुछ समय तक सुर्खियों से दूर रहे चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) वेब सीरीज 'आर्या' (Aarya) के माध्यम से एक अंतराल के बाद पर्दे पर वापस लौटे हैं, वहीं इतने दिनों तक लाइमलाइट से दूर रहने के बाद भी उन्होंने अपने स्वाभाविक अभिनय के गुर को खत्म नहीं होने दिया.

सोशल मीडिया पर दोनों अभिनेताओं की एक तस्वीर साझा करते हुए, नमित दास (Namit Das) ने लिखा, 'यह वह दिन था जब हमने अपने सीक्वेंस को खसखस (अफीम) की खेत में फिल्माया था.'

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में शेखर कपूर से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस, डायरेक्टर ने ट्वीट में खोले थे कई राज

View this post on Instagram

This was the day when we shot our sequence in the poppy fields. Intoxication was in the air. The beautiful fields reflected the morning sun on our faces. And I had this beautiful man, the legend that he is, seeing right into my eyes talking about life. An actor lives many lives in his career but ask anyone, it’s always the conversations in between shots that you remember. Thank you for the kindness CCji. My heart felt your warmth each time we talked. It’s been a privilege playing Jawahar against Tej. You are a true gentleman. 29th June,2020, Mumbai _____________________________________ #chandrachursingh #Aaryahotstar #coactors #gratitude #behindthescenes #BTS #namitdas #namitdasactor #jawahar #tej #teamaarya #rammadhvani #rammadhvanifilms @singhchandrachur777 @madhvaniram @officialrmfilms @disneyplushotstarvip @sushmitasen47

A post shared by Namit Das (@namitdas) on

नमित दास (Namit Das)ने आगे कहा, 'वहां की हवा में नशा था. खूबसूरत खेतों में सूरज की रोशनी हमारे चेहरे पर पड़ रही थी. और मेरे पास यह सज्जन इंसान थे, वह सच में दिग्गज हैं, जो मेरी आंखों में देखकर जिंदगी के अनुभव के बारे में बात कर रहे थे.' नमित दास (Namit Das) ने अपने पोस्ट में चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) को सीसीजी कहा है, साथ ही यह भी कहा कि यह वरिष्ठ अभिनेता वास्तव में सच्चे सज्जन हैं.

यह भी पढ़ें: क्या एम्मा स्टोन की फिल्म से प्रेरित है उर्वशी रौतेला की 'वर्जिन भानुप्रिया', एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

नमित दास (Namit Das)ने आगे कहा, 'एक अभिनेता अपने करियर में कई जीवन जीता है, लेकिन किसी से भी पूछेंगे तो वह बात हमेशा याद रहेगी, जो शॉट्स के बीच होती थी. आपकी दयालुता के लिए शुक्रिया सीसीजी. जब भी हम बात करते हैं, तो मेरा दिल आपकी गर्मजोशी को महसूस करता है. मेरे लिए तेज के खिलाफ जवाहर की भूमिका निभाने का सौभाग्य रहा है. आप एक सच्चे सज्जन हैं.'

Source : IANS

Web series Aarya Namit das
Advertisment
Advertisment
Advertisment