Advertisment

दिवाली पार्टी में पुराना पिंक लहंगा पहन Alia Bhatt ने बटोरी तारीफ, कई मौकों पर रिपीट किए आउटफिट

आलिया भट्ट हाल में मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में शामिल हुई थीं. उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी वाला पिंक लहंगा पहना था. आलिया को कपड़े रिपीट करता देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
 Alia Bhatt repeted
Advertisment

Alia Bhatt Outfit: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की नंबर वन हीरोइन हैं. वह एक के बाद एक शानदार फिल्में दे रही हैं. हाल में आलिया फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में मेहमान बनकर गई थीं. मल्होत्रा ​​ने मुंबई में अपने आवास पर ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन किया था. इसमें सभी स्टार्स नये-नये लुक में आए थे. सभी बहुत खूबसूरत लग रहे थे.पर आलिया ने इस पार्टी में अपनी शादी के पुराने कपड़े पहनकर सारी लाइम-लाइट चुरा ली. उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमना वाला पिंक लहंगा पहना था जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Diwali Party: दिवाली पार्टी में उतरीं अप्सराएं, किसी ने फुलझड़ी बन तो किसी ने पटाखा बन पार्टी में लगाए चार चांद

मेहंदी वाले लहंगे में कॉन्फिडेंस के साथ आलिया ने दिए पोज
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी हर साल ग्रैंड और सितारों से सजी होती है. इस बार भी कई मशहूर हस्तियां खूबसूरत परिधानों में नजर आईं. आलिया भट्ट ने भी पार्टी में शिरकत की और अपने यूनिक स्टाइल से छा गईं. इस दीवाली पार्टी में आलिया ने अपनी शादी का वो लहंगा पहना था जो उन्होंने मेहंदी सेरेमनी में पहना था. इस लहंगे को मनीष मल्होत्रा ने आलिया की शादी के लिए खास डिजाइन किया था. रणबीर कपूर के साथ शादी के दौरान आलिया ने मेहंदी सेरेमनी के पिंक लहंगे को रिपीट किया है. वह बड़े कॉन्फिडेंस के साथ पोज देते नजर आईं. फैंस ने आलिया की खूब तारीफ की है.

बेहद खूबसूरत है आलिया के ये लहंगा
आलिया का ये लहंगा लगभग 180 टेक्सटाइल पैच से बना था. उन्होंने इस मौके के लिए अपने लहंगे को मैचिंग कढ़ाई वाली चोली के साथ पेयर किया. इसपर कश्मीरी और चिकनकारी धागों से कढ़ाई की गई है. 3000 घंटे की मेहनत के बाद ये फ्यूशिया गुलाबी लहंगा बनकर तैयार हुआ था. इसमें असली सोने और चांदी की नक्शी और कोरा के फूल शामिल है.

ये भी पढ़ें- 'पहले चलना सीख लो...' साड़ी में शाहरुख की लाडली सुहाना का चलना हुआ मुश्किल, video 

 ऐसा पहली बार नहीं है जब आलिया ने अपनी शादी के कपड़े रिपीट किए हैं. उन्होंने इससे पहले 2023 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए अपनी वेडिंग साड़ी पहनी थी. आलिया ने नेशनल अवॉर्ड लेने जाते समय डिजाइनर सब्यसाची की बनाई अपनी वेडिंग साड़ी को रिपीट किया. इस आइवरी ऑर्गेना साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तब भी आलिया के इस अंदाज की खूब तारीफ हुई थी. फैंस ने कहा कि वह कपड़े रिपीट करके इसे नॉर्मल बना रही हैं. 

Ranbir Kapoor Alia Bhatt alia bhatt outfit Manish Malhotra दिवाली पार्टी diwali बॉलीवुड दिवाली पार्टी Diwali party
Advertisment
Advertisment