Advertisment

अमिताभ बच्चन को किया 'क्लीनिकली डेड' घोषित, तो दुनिया भर में पसर गया था मातम, बिग बी का हुआ है दूसरा जन्म

Amitabh Bachchan Birthday Special: बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी साल में दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं. जानिए आखिर इसके पीछे क्या है वजह.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (64)sdc ds

दो बार जन्मदिन मनाते हैं बिग बी

Advertisment

Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 82वां जन्मिदन मना रहे हैं.उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था. बिग बी जब फिल्मों की दुनिया में कदम रखने आए थे उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि वो आगे चलकर फिल्मों की दुनिया के 'शहंशाह' बन जाएंगे. अमिताभ ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग के दम पर बल्कि अपने डांस से लेकर अपने दमदार आवाज तक से बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया. लेकिन आज हम आपको बिग बी के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी एक खास बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.

दो बार जन्मदिन मनाते हैं बिग बी

दरअसल, ये तो आप सब जानते हैं कि बिग बी 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि बिग बी साल में दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं. उनका दूसरा जन्म 2 अगस्त को हुआ था. जी हां, यह वो दिन है, जब अमिताभ 42 साल पहले मौत को चकमा देकर घर वापस लौटे थे. तब फैंस ने उनकी वापसी का जोरदार जश्न मनाया था.  

कुली के सेट पर लगी थी गंभीर चोट

दरअसल, 26 जुलाई 1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को एक एक्शन सीन के दौरान पुनीत इस्सर ने पेट में जोरदार मुक्का मार दिया था. मुक्का लगते ही अमिताभ जमीन पर गिर पड़े थे और दर्द से कराहने लगे थे. अमिताभ को तेज दर्द हो रहा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां टेस्ट किया और बताया कि उनके पेट में चोट लगी है और मवाद पड़ने लगा है. इसके बाद अमिताभ की तुरंत ही इमर्जेंसी सर्जरी की गई.

ये भी पढे़ं- अमिताभ बच्चन की वो फिल्में, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह

'क्लीनिकली डेड' घोषित हो गए थे बिग बी

हालांकि, सर्जरी के बाद भी अमिताभ की हालत नहीं सुधरी. फिर उन्हें ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल लाया गया, जहां वह कुछ देर के लिए 'क्लीनिकली डेड' घोषित कर दिए गए थे. इस खबर के सामने आते ही पूरे देश में मातम सा पसर गया था. बिग बी के हाचने वालों ने मंदिर से मस्जिद, दरगाह, चर्च और गुरुद्वारों में सभी जगह अपने हीरो के लिए दुआ और प्रार्थना शुरू कर दी.

इस तरह मौत को मात देकर लौटें

इसी बीच 2 अगस्त ही वो दिन था जब बिग बी मौत को मात देकर वापस आए, उन्होंने इस दौरान अपना अंगूठा हिलाया और धीरे-धीरे उनकी तबीयत में सुधार होने लगा. इस दौरान सिर्फ उनका परिवार ही नहीं दुनियाभर में उनके फैंस खुशी से झूम उठे औक बिग बी के वापस आने का जश्न मनाने लगे. इस तरह ये उनका दूसरा जन्म हुआ. इसीलिए बिग बी 2 अगस्त को अपना दूसरा बर्थडे मनाते हैं. जैसे ही महानायक हॉस्पिटल से बाहर आए वहां भारी संख्या में फैंस उनसे मिलने पहुंचे थे. तब अमिताभ ने कहा था- अब मैं मौत पर विजय पाकर वापस घर लौट रहा हूं.

ये भी पढे़ं- दुर्गा पंडाल में भड़कीं काजोल ने रानी मुखर्जी पर उठाया हाथ, Video देख हक्के-बक्के रह गए फैंस

News in Hindi latest-news Amitabh Bachchan Entertainment news Entertainment news in hindi Happy Birthday Amitabh Bachchan bollywood gossip latest bollywood gossip happy birthday amitabh
Advertisment
Advertisment