/newsnation/media/media_files/2025/09/19/when-salman-khan-to-visit-aishwarya-rai-at-night-this-actress-revealed-everything-2025-09-19-17-37-25.jpg)
Salman Khan Aishwarya Rai Love Story
Salman Khan Aishwarya Rai Love Story: बॉलीवुड की सबसे चर्चित और दिलचस्प लव स्टोरी में से एक सुपरस्टार सलमान खान और खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय की कहानी भी रही है. हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन फैंस आज भी इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने को बेताब रहते हैं. वहीं अब इस चर्चित रिलेशनशिप पर जानी-मानी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने एक बड़ा खुलासा किया है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
हिमानी शिवपुरी ने किया सलमान-ऐश्वर्या के रिश्ते का जिक्र
हिमानी शिवपुरी हाल ही में रेड एफएम के एक पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर से जुड़े कई किस्से साझा किए. इसी दौरान उन्होंने सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर भी दिलचस्प बातें बताईं. हिमानी ने बताया कि, 'मैं ऐश्वर्या से पहली बार फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ के सेट पर मिली थी. इसके बाद हमने साथ में ‘हमारा दिल आपके पास है’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों में काम किया.'
हर रात ऐश्वर्या से मिलने सेट पर आते थे सलमान
हिमानी ने एक किस्सा साझा करते हुए कहा, 'एक बार मैं हैदराबाद में ऐश्वर्या के साथ शूटिंग कर रही थी. उस दौरान सलमान खान अक्सर सेट पर आया करते थे. वो हर रात ऐश्वर्या से मिलने आते और सुबह चले जाते थे. उस समय दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे.' इतना ही नहीं, उन्होंने आगे बताया कि एक बार जब ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं, तब भी सलमान खान उनसे मिलने आए थे.
'खुद को बहुत खूबसूरत समझती है'
हिमानी ने खुलासा किया कि सलमान उनसे अकसर ऐश्वर्या को लेकर बातें किया करते थे. उन्होंने कहा, 'वो (सलमान) मुझसे कहते थे 'क्या है? इसको समझाओ... अपने आप को बहुत खूबसूरत समझती है... वहीदा रहमान को देखो...' मैं उन्हें कहती थी कि शांत हो जाओ, चुप रहो.'
ब्रेकअप को लेकर क्या बोलीं हिमानी शिवपुरी?
वहीं जब उनसे सलमान और ऐश्वर्या के ब्रेकअप को लेकर पूछा गया, तो हिमानी ने साफ कहा, 'इसके पीछे की वजह मुझे नहीं पता. लेकिन हो सकता है कि उनके बीच कुछ चीजें ठीक से नहीं चल पाईं हों.'
ये भी पढ़ें: '2 बार हुआ मिसकैरेज', हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा का छलका दर्द, बोलीं- 'मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी'