कौन हैं निरहुआ के भाई की गर्लफ्रेंड नीलम गिरी? जो Big Boss 19 के घर में दिखाएंगी जलवा

Neelam Giri Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव की रूमर्ड गर्लफ्रंड नीलम गिरी नजर आ सकती हैं. चलिए जानते हैं, उनके बारे में-

Neelam Giri Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव की रूमर्ड गर्लफ्रंड नीलम गिरी नजर आ सकती हैं. चलिए जानते हैं, उनके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Neelam Giri

Neelam Giri-Pravesh Lal Yadav Photograph: (Social Media)

Neelam Giri Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 जल्द ही लोगों का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है. 24 अगस्त से शो की शुरुआत होने जा रही हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट के नाम को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. इस बीच अब खबर आ रही है कि शो में भोजपुरी एक्ट्रेस का भी तड़का लगने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirhua) के भाई प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शो में एंट्री ले सकती हैं.

Advertisment

कौन है निरहुआ के भाई की गर्लफ्रंड? 

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) को डेट कर रही हैं. कहा जाता है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान नीलम कई बार प्रवेश के साथ नजर आई थीं. दोनों को कई अवॉर्ड फंक्शन्स में भी साथ देखा गया. नीलम और प्रवेश ने कई म्यूजिक वीडियोज पर भी साथ काम किया है. हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 

कहां से हैं नीलमगिरी ?

बता दें, नीलम का जन्म वेस्ट बंगाल में हुआ था, और उनके पिता की हार्डवेयर की दुकान है. हालांकि उनकी स्कूलिंग पटना के सेंट माइकल स्कूल से हुई है और फिर पटना यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने ग्रेजुएशन किया. टिक टॉक पर नीलम बहुत फेमस थी. इसके बाद उन्हें पवन सिंह ने अपने एक म्यूजिक एल्बम ‘धनिया हमर नया बाड़ी हो’  में ब्रेक दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस की बाबुल फिल्म 2021 में रिलीज हुई. नीलम गिरी ने अपने फिल्मी करियर में न‘इज्जत घर’, ‘यूपी 61 –लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’, ‘टुन टुन’, ‘कलाकंद’ और ‘जस्ट मैरिड’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वहीं, अब वो बिग बॉस 19 में नजर आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान के शो में 3 नए कंटेस्टेंट्स के जुड़े नाम, ऐन मौके पर ये हसीना हुई बाहर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19: Dinesh Lal Yadav Pravesh Lal Yadav Nirhua Bhojpuri actress Neelam Giri actress Neelam Giri Neelam Giri
Advertisment