Advertisment

दीपिका चिखलिया के बाद माता सीता के किरदार में नजर आएंगी ये ब्यूटी क्यून, जानिए कौन हैं Rhea?

Who is Rhea Singha: रामलीला में ब्यूटी क्यून रिया सिंघा मां सीता का रोल निभाने वाली हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग इन्हें जानते नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये हैं कौन?

author-image
Sezal Thakur
New Update
RHEA 2

Who is Rhea Singha

Advertisment

Who is Rhea Singha: टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सीता माता का रोल निभाया है. टीवी के सबसे चर्चित शो रामायण में मां सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को लोग काफी पसंद करते हैं और उनके रोल को आज भी याद किया जाता है. वहीं पिछले साल प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) मां सीता का रोल निभाती दिखीं थी. इस बीच अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या की रामलीला में  ब्यूटी क्यून रिया सिंघा मां सीता का रोल निभाने वाली हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग इन्हें जानते नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये हैं कौन?

कौन हैं रिया सिंघा?

दरअसल, इस साल अयोध्या की रामलीली में 42 एक्टर्स शामिल हैं, जिनमें भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी और रवि किशन भी होंगे. वहीं रामलीला में इस बार मां सीता का किरदार रिया सिंघा निभा रही है. रिया सिंघा कोई और नहीं बल्कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 (Miss Universe India 2024) का ताज पहनने वाली विनर हैं, जो रामलीला में परफॉर्म करने वाली हैं. इस वजह से इस साल की रामलीला को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मिस यूनिवर्स 2024 का ताज पहने वाली रिया अयोध्या की रामलीला में मां सीता का किरदार निभाने वाली हैं. इस साल की रामलीला में टोटल 42 एक्टर्स शामिल हैं, जिसमें भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी और रवि किशन भी होंगे. मनोज तिवारी बाली का किरदार करेंगे और रवि किशन सुग्रीव का रोल निभाएंगे. 

रिया ने क्या कहा?

रामलीला में मां सीता का किरदार निभाने को लेकर रिया सिंघा ने कहा- 'मैं मां सीता का किरदार निभाने के लिए बेहद उत्साहित हू. ये साल मेरे लिए बेहद खास रहा है. भगवान राम की कृपा से मुझे दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला, जो अयोध्या में होती है, उसमें मां सीता बनने का मौका मिला है. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और मैं इसे लेकर बहुत खये मेरे लिए बहुत खास है. मुझे सौभाग्य मिला है कि मैं रामायण का हिस्सा बन सकी और मां सीता का रोल करने का मौका मिला'. इसी के साथ रिया ने  रिया ने इसके लिए आयोजन समिति का धन्यवाद किया. बता दें कि रिया सिंघा ने 22 सितंबर को जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें- टीवी फैशन डीवा हैं निया शर्मा, क्या बिग बॉस में 'सुहागन चुड़ैल' को मिलेगा प्यार

Ramayan Kriti Sanon Maa Sita dipika chikhlia rhea singha Miss Universe India 2024
Advertisment
Advertisment