Advertisment

Sharda Sinha ने जब बॉलीवुड में गाया ऐसा इमोशनल गाना...रो पड़ा पूरा देश, हिट हो गई सलमान खान की फिल्म

शारदा सिन्हा एक पॉपुलर फोक सिंगर हैं जिनकी हालत गंभीर है. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. कम लोग ही जानते हैं कि शारदा ने ही 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का 'तार बिजली से पतले' गाना गाया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sharda Sinha
Advertisment

Sharda Sinha Bollywood Song: बिहार की लोक गायक शारदा सिन्हा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. वह इन दिनों दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. हालत इतनी क्रिटिकल है कि डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा हुआ है. 72 साल की शारदा सिन्हा देशभर में फेमस हैं. उन्होंने क्लासिकल गानों से सबके दिलों पर राज किया है. शारदा सिन्हा के कुछ गीत ऐसे भी हैं जिन्होने पूरे देश को रुला दिया था. खासतौर पर सलमान खान की फिल्म में उन्होंने ऐसा विदाई गाना जिसे सुनकर आज भी हर भारतीय की आंखों में आंसू आ जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रही हैं शारदा सिन्हा, फैंस कर रहे छठी मैया से सलामती की दुआ

शारदा सिन्हा का सबसे इमोशन गीत
शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड गीतों में शानदार योगदान दिया है. उन्होंने सलमान खान की फिल्म हम आपको हैं कौन में एक सबसे पॉपुलर गाना गाया था. अपनी अद्भुत आवाज़ से उन्होंने इस गीत को हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया. ये गाना आज भी भारत में शादियों का सबसे हिट और फेवरेट विदाई गीत है. हम आपके हैं कौन में शारदा सिन्हा ने "बाबुल जो तुम ने सिखाया" विदाई गाना गाया था. इस गाने से उन्होंने पूरे देश को रुला दिया था. आज भी इसे सुनरक लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं. 

सलमान की एक और फिल्म में दिया हिट सॉन्ग
सलमान खान की एक और फिल्म 'मैंने प्यार किया' में शारदा सिन्हा ने 'कहे तो से सजना' गाया था. यह गाना भाग्यश्री पर फिल्माया गया था. 1989 में आई इस गीत को सुहागन औरतों और करवाचौथ का सबसे पसंदीदा गाना माना जाता है. इस गाने से भी सलमान की फिल्म हिट हुई थी.

शारदा सिन्हा ही हैं 'तार बिजली' की सिंगर
कम लोग ही जानते हैं कि शारदा सिन्हा ने ही अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में एक लोक गीत गाया था. ये गाना था "तार बिजली से पतले हमारे पिया" जो जबरदस्त हिट हुआ था. ये गाना यंग जेनेरेशन के बीच भी जमकर वायरल हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'चारफुटिया छोकरे' के लिए "कौन सी नगरिया" भी गाया था जो हिट रहा.

इस बीमारी से जूझ रही हैं शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा को 2017 में मल्टीपल मायलोमा नामक कैंसर का पता चला था. यह अस्थि मज्जा को प्रभावित करने वाला कैंसर है. उनके पति ब्रज किशोर सिन्हा का इस साल सितंबर में ब्रेन हैमरेज की वजह से निधन हो गया था. शारदा जी के एक बेटा अश्विन और एक बेटी वंदना है.

बिहार की कोकिला कही जाती हैं शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा 1 अक्टूबर 1952 को बिहार में जन्मी हैं. वह मैथिली और भोजपुरी में गाती थीं, जिसके कारण उन्हें 'बिहार कोकिला' का उपनाम मिला था. छठ पर्व को समर्पित उनके गीत बिहार के लोगों के बीच खास तौर पर लोकप्रिय हैं. बिहार की शादियां भी शारदा सिन्हा के गीतों के बिना नहीं हो पाती है. 2016 में उनके गीत 'पहिले पहिल हम कईली छठ' ने इंटरनेशनल लेवल पर सबका ध्यान खींचा था. ये गाना जमकर वायरल हुआ था. 

शारदा सिन्हा पद्म श्री पुरस्कार और देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से भी सम्मानित की जा चुकी हैं.

Bihar Salman Khan Chhath Puja 2024 Chhath Puja sharda sinha chhath song Hum Aapke Hain Koun sharda sinha Sharda Sinha Hospitalized
Advertisment
Advertisment