बॉलीवुड की नई सेंसेशन बनीं Sreeleela, कार्तिक आर्यन संग अफेयर की खबरों से मचा हलचल

Sreeleela Kartik Aaryan: साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों कार्तिक आर्यन संग डेटिंग की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. जानिए कौन हैं श्रीलीला और क्यों बन गई हैं बॉलीवुड की नई सेंसेशन

Sreeleela Kartik Aaryan: साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों कार्तिक आर्यन संग डेटिंग की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. जानिए कौन हैं श्रीलीला और क्यों बन गई हैं बॉलीवुड की नई सेंसेशन

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Sreeleela Kartik Aaryan Image (1)

श्रीलीला और कार्तिक आर्यन Photograph: (News Nation)

Sreeleela Kartik Aaryan: साउथ की ग्लैमरस एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) इन दिनों बॉलीवुड में अपनी एंट्री से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. एक ओर जहां वो पुष्पा 2 (Pushpa 2) के आइटम सॉन्ग 'Kissik' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर उनका नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन के (Kartik Aaryan) संग जुड़ रहा है.

कार्तिक के साथ फैमिली फंक्शन में दिखीं श्रीलीला

Advertisment

खबरों के मुताबिक श्रीलीला, आशिकी फ्रेंचाइज़ी की अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में दोनों को एक प्राइवेट फैमिली फंक्शन में एक साथ देखा गया. इसके बाद से दोनों के रिलेशन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर IIFA 2025 के एक वीडियो में कार्तिक की मां माला तिवारी से जब होने वाली बहू को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'घर की डिमांड है एक बहुत अच्छी डॉक्टर.'

कौन हैं श्रीलीला?

श्रीलीला का जन्म 2001 में अमेरिका के डेट्रॉइट में हुआ था. वे तेलुगू परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने 2017 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की और 'किस' और 'भराटे' जैसी कन्नड़ फिल्मों से पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने तेलुगू इंडस्ट्री में ‘भगवंत केसरी’ और ‘गुंटूर कारम’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने एक फिल्म के लिए ₹4 करोड़ तक चार्ज किया है.

मेडिकल डिग्री के साथ क्लासिकल डांसर भी हैं श्रीलीला

एक्ट्रेस होने के साथ-साथ श्रीलीला डॉक्टर भी हैं. उन्होंने MBBS की पढ़ाई पूरी की है. इतना ही नहीं, वे एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं. उन्होंने 2021 में मेडिकल की डिग्री हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: शाहरुख-सलमान की मौत की भविष्यवाणी पर भड़कीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति, बताया बेहद शर्मनाक बयान

परिवार से जुड़ी दिलचस्प बातें

श्रीलीला की मां स्वर्णलता बैंगलोर की एक मशहूर गायनोकोलॉजिस्ट हैं. उनके पिता सुरपनेनी सुभाकर राव एक इंडस्ट्रियलिस्ट हैं जिनसे उनकी मां का तलाक हो चुका है. श्रीलीला, साउथ सुपरस्टार यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित के भी बेहद करीब मानी जाती हैं और उन्हें 'जीजू' और 'अक्का' कहकर बुलाती हैं.

श्रीलीला अब सिर्फ साउथ की नहीं, जल्द ही बॉलीवुड की भी बड़ी स्टार बनने की ओर हैं. कार्तिक आर्यन संग अफेयर की खबरें भले अभी अफवाह हों, लेकिन इससे उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: 'मुझे फर्क नहीं पड़ता' जब आमिर खान ने शाहरुख की पॉपुलैरिटी पर दिया था ऐसा रिएक्शन

Sreeleela Bollywood Debut Bollywood News in Hindi South Actres Sreeleela Sreeleela Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news tollywood actress sreeleela Kartik Aaryan
Advertisment