Vidya Balan On Bhool Bhulaiyaa 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर चर्चा में हैं. दर्शक एक्ट्रेस को उनके OG मंजुलिका किरदार में देख सकेंगे. इस फ्रैंचाइज़ी के तीसरे पार्ट में विद्या ने शानदार वापसी की है. उन्होंने खूब मेहनत के साथ अपना वजन घटाया है और सबके होश उड़ा दिए हैं. हालांकि, विद्या ने फिल्म के दूसरे पार्ट को रिजेक्ट कर दिया था. अब एक कार्यक्रम में, अभिनेत्री ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने भूल भुलैया 2 करने से इनकार कर दिया था. इस फिल्म को रिजेक्ट करने के पीछे क्या वजह थी?
ये भी पढ़ें- एक साथ नजर आए बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे, रोहित शेट्टी ने बोला-एक्शन, देखें VIDEO
विद्या ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म
विद्या बालन शुक्रवार, 25 अक्टूबर को मुंबई में एक कार्यक्रम का हिस्सा बनी थीं. उन्होंने अपने गाने 'आमी जे तोमार 3.0' के लॉन्च पर लाइव परफॉर्मेंस दिया था. इसी इवेंट में निर्माता भूषण कुमार ने खुलासा किया कि विद्या ने कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 को रिजेक्ट कर दिया था.भूषण कुमार ने कहा, "मैंने 'भूल भुलैया 2' के लिए विद्या जी से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. जब हम ट्रेलर लॉन्च कर रहे थे, तो हमने उनसे अनुरोध किया कि वे कम से कम इसका हिस्सा तो बनें, इसलिए उन्होंने ट्रेलर पोस्ट किया और उन्हें ट्रेलर और फिल्म दोनों पसंद आईं."
डर गई थीं विद्या फिल्म का सीक्वल बर्बाद न हो जाए
विद्या ने ये सब सुनकर फिल्म रिजेक्ट करने की वजह बताई और कहा, उन्हें अवनी का किरदार दोबारा निभाने में डर लग रहा था. क्योंकि 2007 में रिलीज़ हुई भूल भुलैया को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसे इतनी तारीफ मिली थी और मैं इसे कोई गलती करके बर्बाद नहीं करना चाहती थीं.
नहीं करना चाहती थीं मंजुलिका को बर्बाद
एक्ट्रेस ने कहा,"मैं आपको बताऊंगी, ये था कि मैं बहुत डरी हई थी क्योंकि भूल भुलैया 1 ने मुझे बहुत कुछ दिया है. तो मैंने सोचा अगर मैंने कुछ गड़बड़ कर दिया तो सब पानी फिर जाएगा. मैंने अनीस (बज़्मी) भाई से भी कहा था कि मैं जोखिम नहीं उठा सकती, लेकिन, जब वो जब तीसरी फ्रेंचाइजी लेकर मेरे पास वापस आए, तो मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई. तब मैं इन दोनों के साथ काम करने के लिए पागल हो रही थी."
विद्या ने कहा कि भूल भुलैया 3 में काम करने की हिम्मत उन्हें कार्तिक आर्यन से मिली है. साथ ही माधुरी दीक्षित को इससे जुड़ा देख वह तैयार हो गईं. फिल्म में तृप्ती डिमरी, राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं, 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होने वाली है.