Yami Gautam Father: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने अपने पिता के नाम एक भावुक पोस्ट साझा किया है. इसके बाद से फैंस एक्ट्रेस के साथ सहानुभूति साझा कर रहे हैं. दरअसल, यामी के पिता मुकेश गौतम को हाल में नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया गया था. इसके बात प्राउड बेटी ने पिता के नाम एक भावुक पोस्ट शेयर किया जिसे पढ़कर लोग एक्ट्रेस पर प्यार लुटाने लगे. आइए जानते हैं यामी के पिता कौन हैं और उन्हें ये पुरस्कार क्यों मिला है?
ये भी पढे़ं- नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली नित्या मेनन हैं खूबसूरती की मलिका, देखें हॉट PICS
यामी के पिता की फिल्म ने जीता नेशनल अवॉर्ड
दरअसल, मंगलवार 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए इस कार्यक्रम में 'बागी दी धी' ने बेस्ट पंजाबी फिल्म का अवॉर्ड जीता था. यह फिल्म मुकेश गौतम ने बनाई है जो यामी के पिता हैं. इस खास मौके पर यामी पिता के लिए दिल्ली नहीं आ सकीं, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये बहुत ही भावुक कर देने वाला पल है. मेरे पिता मुकेश गौतम को उनकी फिल्म 'बागी दी धी' के लिए डायरेक्टर के रूप में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.'
पापा मुझे आप पर गर्व है
यामी ने आगे लिखा, 'अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मुझे अपने पिता पर बहुत गर्व है. यहां तक पहुंचने के लिए मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया है. मैंने उन्हें मेहनत और संघर्ष करते देखा है. ये उनका पैशन और डेडिकेशन ही है. पापा हम सबको आप पर गर्व है.'
पिता को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होते देख यामी गौतम की खुशी सातवें आसमान पर थी. टीवी पर समारोह देखते हुए दो तस्वीरें साझा की हैं. यामी फिल्ममेकर मुकेश गौतम की बेटी हैं, जिन्होंने 'अखियां उड़ीकड़ियां' और 'नूर' जैसी फिल्में बनाई हैं.
यामी गौतम इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक लेकर मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इस साल एक बेटे को जन्म दिया था. वह फिल्म मेकर आदित्य धर की पत्नी हैं. आखिरी बार यामी को 'आर्टिकल 370' में देखा गया था.