/newsnation/media/media_files/2024/11/18/tNIdZ7mVp4Sqa2G1FXyh.jpg)
ये रिश्ता क्या कहलाता है
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी ज्यादा सु्र्खियों में है. फैंस को अभिरा और रूही की प्रेग्नेंसी काफी मजेदार लग रही है. जिसकी वजह से शो की टीआरपी कई सालों बाद पहले नंबर पर आ गई है. शो को 15 साल हो गए है, लेकिन आज भी ये शो लोगों के दिलों पर छाया हुआ है. शो की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. आज हम आपको शो की इस जनरेशन में काम करने वाले कलाकारों की नेटवर्थ बताएंगे जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
अभिरा
सबसे पहले बात करते हैं सबकी प्यारी अभिरा की, लोगों को उनका किरदार काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. ये किरदार समृद्धि शुक्ला निभा रही है. शो के फैंस को उनका किरदार काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वो लगभग 1- 1.5 करोड़ रुपये है.
कृष
वहीं दूसरे नंबर पर है ऋषभ जायसवाल जो कि शो में कृष का किरदार निभा रहे है. वहीं ऋषभ रोडीज और स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं. वहीं कृष की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ करीब 1 करोड़ रुपये है.
रूही
रूही की बात करें तो रूही का किरदार गर्विता साधवानी निभा रही हैं. एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 1.5 करोड़ रुपये है.
विद्या
विद्या यानी श्रुति उल्फत की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 2 -2.5 करोड़ रुपये है. शो में एक टाइम पर तो फैंस को उनका किरदार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था, लेकिन अब फैंस को उनका किरदार पसंद आ रहा है.
अरमान
अरमान उर्फ रोहित पुरोहित की बात करें तो जो शो में मेन रोल निभा रहे है. उनकी नेटवर्थ 3-4 करोड़ रुपये है. अरमान का कैरेक्टर भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
दादी-सा
शो में सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाले किरदार की बात करें तो वो है दादी-सा उर्फ अनिता राज की तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं. जिसके बाद वो छोटे पर्दे पर पहुंची. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो उनकी सबसे ज्यादा नेटवर्थ 4-4.5 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें-एक बार फिर अपने एक्शन से दुश्मनों को धूल चटाएगीं नयनतारा, नई फिल्म का टीजर है दमदार
ये भी पढ़ें-'सारे स्टेट में बैन कर दो, जिंदगी में नहीं गाऊंगा'.., दिलजीत दोसांझ ने नोटिस मामले पर रखी शर्त