'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादी-सा छिनेगी विद्या से इस चीज का हक, शो में होगी नए किरदार की एंट्री

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आपको जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में आपको ट्विस्ट नजर आने वाले है. शो में जल्द ही एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है. इसी के साथ काफी बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आपको जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. शो में आपको ट्विस्ट नजर आने वाले है. शो में जल्द ही एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है. इसी के साथ काफी बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. यह शो अपनी जबरदस्त कहानी से टीआरपी चार्ट में काफी मजेदार चल रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से वह टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. शो में अब तक आपने देखा कि घरवाले अभिरा और अरमान के बच्चे के साथ खेलते नजर आ रहे है. सभी लोग बच्चे से काफी प्यार कर रहे होते है. वहीं दूसरी और शो में नए किरदार की एंट्री होने वाली है और इसी के साथ ट्विस्ट और टर्न भी नजर आने वाले है. 

अभिरा के बच्चे को देखकर रूही की हालत होगी ठीक

Advertisment

शो में रूही को होश आ जाता है. होश में आने के बाद वो कुछ बोलने की हालत में नहीं होती है. इसी के साथ सब लोग रूही के पास चले जाते है. रूही काफी ज्यादा पैनिक कर जाती है, लेकिन जैसे ही उसके पास अभिरा अपने बच्चे को लेके जाती है. वो शांत हो जाती है और दोबारा बेहोश हो जाती है. 

दादी-सा छीनेगी विद्या से ये हक

वहीं डॉक्टर आकर कहती है कि घबराने की कोई बात नहीं है. रूही अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है. जिसके बाद सब लोग उस नए मेहमान का धन्यवाद करता है. दूसरी ओर शो में अभिरा की सास विद्या की नाराजगी अभी तक दूर नहीं हुई है. जिसके बाद दादी-सा विद्या को काफी खरी-खोटी सुनाती है और अब धीरे-धीरे विद्या से उसके दादी बनने का सुख भी चीन लेगी. दादी- सा विद्या से कहेगी कि वो जब तक अभिरा और अरमान को माफ नहीं कर देती है. तब तक वो बच्चे से दूर रहे है. विद्या को उसकी गलती समझाने के लिए दादी-सा अभिरा को काफी अच्छी मां बताती है. 

शो में होगी इस किरदार की एंट्री 

शो में एक नए किरदार की भी एंट्री होने वाली है. जो कि कृष की गर्लफ्रेंड के रोछोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा Kajal Chonkar की शो में एंट्री होने वाली है. इसी के साथ शो में कई दिलचस्प मोड आने वाले है. 

ये भी पढ़ें- इधर अक्षरा सिंह को धमकाने वाला हुआ गिरफ्तार, उधर भोजपुरी एक्ट्रेस खुशी में झूमती आईं नजर

ये भी पढ़ें-TRP This Week: 'अनुपमा' को पछाड़ पहले नंबर पर पहुंचा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', इन शोज ने भी मारी बाजी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode latest-news ye rishta kya kehlaata hai ये रिश्ता क्या कहलाता है ye rishta kya kehlata hai promo
Advertisment