Year Ender 2024: शाहरुख से अमिताभ तक, इन सेलेब्स ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स

Highest Tax Payer Celebrity: आज हम आपको बताएंगे के इस साल भारतीय सेलेब्स में से सबसे ज्यादा टैक्स किसने भरा है. एक टॉप एक्टर का नाम तो टॉप 5 लिस्ट में भी नहीं है.

Highest Tax Payer Celebrity: आज हम आपको बताएंगे के इस साल भारतीय सेलेब्स में से सबसे ज्यादा टैक्स किसने भरा है. एक टॉप एक्टर का नाम तो टॉप 5 लिस्ट में भी नहीं है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shahrukh amitabh b

Highest Tax Payer Celebrity

Highest Tax Payer Celebrity: साल 2024 अब खत्म होने वाला है और नए साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे के इस साल (Year Ender 2024) भारतीय सेलेब्स में से सबसे ज्यादा टैक्स किसने भरा है. फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 5 की लिस्ट से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम बाहर है, ये सुनकर हर किसी को झटका लगा है. वहीं एक नाम ऐसा है, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. चलिए जानते हैं. 

Advertisment

अजय देवगन (Ajay Devgn)

ajay devgn (1)

फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट में वैसे तो 5वें नंबर पर क्रिकेटर विराट कोहली का नाम है. लेकिन अगर अब बॉलीवुड सेलेब्स को देखे तो अजय देवगन पांचवें नंबर पर आते हैं. एक्टर ने इस साल  42 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. अजय का नाम इस लिस्ट में देखना हर किसी के लिए शॉकिंग है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

amitabh (2) व

बॉलीवुड के शहंशाह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. बिग बी ने  71 करोड़ रुपये टैक्स पेड किया है. वो अपनी फिल्मों, ऐड और टीवी के जरिए कमाई करते हैं. 

सलमान खान (Salman Khan)

salman

भारतीय सेलेब्स में सलमान खान टॉप टैक्सपेयर्स की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 75 करोड़ रुपये टैक्स पेड किया है. 

विजय (Thalapathy Vijay)

vthala

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड नहीं बल्कि तमिल सुपरस्टार विजय का नाम है. एक्टर ने 80 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.  इस साल उन्हें लियो और ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में देखा गया था. 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

srk (3)

इस लिस्ट में पहला नाम आता है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का, जिन्होंने साल 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरा है. एक्टर ने 92 करोड़ रुपये टैक्स पेड किए है. 

ये भी पढ़ें-  श्री देवी को देवर अनिल कपूर संग रोमांस करना पड़ा भारी, एक्ट्रेस की वजह से भाइयों के बीच आ गई थी दरार

Ajay Devgn Bollywood News in Hindi Year Ender 2024 Amitabh Bachchan Entertainment News in Hindi Entertainment News Thalapathy Vijay मनोरंजन की खबरें Income Tax Payers Tax payers in India Salman Khan akshay-kumar हिंदी में मनोरंजन की खबरें shahrukh khan Bollywood News
Advertisment