स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. यह शो अपनी जबरदस्त कहानी से टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर पहुंच गया है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अभिरा अपने बेटे दक्ष को लेकर कोर्ट जाती है. जिसके बाद घर में हंगामा शुरु हो जाता है. जहां एक तरफ अभिरा अपने केस में बिजी होती है. वहीं दूसरी ओर दादी-सा, फूफा-सा और रोहित अभिरा के टर्मिनेशन का फैसला ले लेते हैं.
रोहित का टूटेगा भरोसा
रोहित अरमान से कहता है कि भाभी ऐसे मेरे बच्चे को बाहर नहीं लेके जा सकती है. मेरे बेटे पर सबसे पहले मेरा हक है. मेरा बेटा घर में सेफ है. मैंने आप पर और भाभी पर भरोसा करके अपना बच्चा आप दोनों को दिया था. लेकिन आपने मेरा भरोसा तोड़ा है.
अरमान अभिरा के बीच होगी बहस
जिसके बाद अरमान रोहित को समझाने के लिए कहता है, लेकिन रोहित अरमान की एक नहीं सुनता है. जिसके बाद अरमान वो टर्मिनेशन लेटर अभिरा को दे देता है. अरमान जैसे ही वो लेटर अभिरा को देगा. वैसे ही दोनों के बीच बहस शुरु हो जाती है.
अभिरा केंसिल करेगी पिकनिक
अरमान अभिरा और दक्ष के साथ पिकनिक प्लान करता है, लेकिन जैसे ही वो अभिरा को बताता है. वैसे ही अभिरा उसे सुनाने लगती है और बोलती है कि तुमने मुझसे बिना पूछे कैसे प्लान बना लिया है. तुम्हारा काम जरूरी है और मेरा काम कोई जरूरी नहीं है क्या. जिसके बाद अभिरा पिकनिक कैंसिल कर देती है.
अभिरा से नाराज होगी विद्या
वहीं दूसरी ओर जैसे ही अभिरा कोर्ट से वापस आती है. वैसे ही विद्या दक्ष को अभिरा से ले लेती है और बोलती है इसे बुखार तो नहीं हुआ. जिसके बाद अभिरा दक्ष को विद्या से ले लेती है. जिस वजह से विद्या अभिरा से नाराज हो जाती है.
ये भी पढ़ें- आधी रात को अर्जुन कपूर ने Ex गर्लफ्रेंड संग की ऐसी हरकत, मलाइका संग ब्रेकअप के बाद खोले कई राज
ये भी पढ़ें- शादी से पहले विराट ने अनुष्का के लिए तोड़ा BCCI का ये बड़ा रूल, इस कोच के आगे गिड़गिड़ाए क्रिकेटर