Advertisment

Fact Check: बैंक ATM से नहीं निकल रहे 2000 के नोट, ये दावा कितना सही, जानें पूरी सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक न्यूज आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई ने बैंकों को 2 हजार के नोटों की सप्लाई बंद कर दी है. जिस वजह से बैंक एटीएम से सिर्फ 100, 200 और 500 के नोट की निकल रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
rupees

ATM से नहीं निकल रहे 2000 के नोट, ये दावा कितना सही, जानें पूरी सच्चाई( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इन दिनों सोशल मीडिया में बैंकों को 2 हजार के नोटों की सप्लाई से जुड़ी एक खबर वायरस हो रही है. सोशल मीडिया पर एक न्यूज आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को 2 हजार के नोटों की सप्लाई बंद कर दी है. जिस वजह से बैंक एटीएम से सिर्फ 100, 200 और 500 के नोट की निकल रहे हैं. इस खबर से लोगों के बीच भय की स्थिति बन गई है. लोगों को डर है कि कहीं पहली बार की तरह सरकार इस बार 2 हजार के नोटों को बंद न कर दें. ऐसे में इस न्यूज आर्टिकल के दावे की पड़ताल की गई है.

यह भी पढ़ें: Fact Check : क्या 1 दिसंबर से खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, जानें सच 

भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB Fact Check) के अनुसार, वायरल न्यूज पोस्ट में कहा गया, 'अब एटीएम से दो हजार के नोट नहीं मिलेंगे. रिजर्व बैंक से दो हजार के नोट मिलने फिलहाल बंद हो गए हैं. बैंक के एटीएम से दो हजार के नोट वाले कैलिबर निकलने लगे हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इसकी शुरुआत कर दी है. सेंट्रल बैंक अब 58 एटीएम से कैलिबर निकाल चुका है. अन्य बैकों का भी कहना है कि अब एटीएम से सिर्फ 100, 200 और 500 रुपये के नोट ही लोड किए जा रहे हैं.'

पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल न्यूज आर्टिकल की पड़ताल की है. वायरल न्यूज पोस्ट की हकीकत को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया, 'यह दावा फर्जी है. आरबीआई ने 2000 के नोटों की आपूर्ति बंद नहीं की है.'

यह भी पढ़ें: Fact Check : ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सरकार फ्री में दे रही लैपटॉप, जानें सच

पीआईबी फैक्ट चेक ने साफ किया कि आरबीआई सभी बैंकों को 2 हजार के नोटों की सप्लाई लगातार कर रहा है. किसी भी बैंक ने अपने एटीएम से 2 हजार के नोटों का कैलिबर नहीं निकाला है.

Source : News Nation Bureau

बजरंगी भाईजान 2 आरबीआई RBI Fact Check 2 thousand rupees
Advertisment
Advertisment
Advertisment