सोशल मीडिया पर सरकार की ओर से कई तरह की स्कीमों के जरिए लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. कभी लकी ड्रॉ, तो कभी लॉटरी के जरिए लोगों की गाढ़ी कमाई लूटी जा रही है. लोगों के बीच इस तरह के भ्रम मैसेज, कॉल और ई मेल के जरिए पहुंचाए जा रहे हैं. इस बीच एक दावा किया जा रहा है कि सरकार की ओर से एक लॉटरी जारी की गई है. जिसमें प्राप्तकर्ता ने 25 लाख रुपये की राशि जीती है. जब इस दावे को पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए जांचा गया तो पाया कि यह लॉटरी नहीं, बल्कि एक स्कैम है. टीम का कहना है कि इस तरह की कोई लॉटरी सरकार द्वारा नहीं जारी की गई.
इस स्कैम से सावधान रहें. पीआईबी ने आम जनता से अपील की है कि वह कोई भी निजी जानकारी कॉल, मेल और मैसेज के जरिए साझा न करें. पीआईबी ने इस संदेश को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है. मैसेज पर अभिनेता अमिताभ बच्चन और पीएम मोदी की तस्वीरें लगी हुई हैं.
इस तरह के संदेश को पीआईबी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. पीआईबी ने आम जनता से आग्रह किया है कि इस तरह के संदेशों को आगे न बढ़ाएं. इस तरह के मैसेज से आम जनता में भ्रम फैलाते हैं. उसका कहना है कि इस तरह के मैसेज से आम जनता को ठगने का प्रयास हो रहा है.
Source : News Nation Bureau