श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से 1.55 लाख के फायदे का मिला मैसेज? सच्चाई जानिए

क्या आपको भी भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से जारी वो नोट मिला है? जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, और उसमें सरकार की तरफ से 1.55 लाख रुपये का फायदा पहुंचाने की बात कही गई है? अगर आपने इसे सही मान लिया है, तो सावधान हो जाइए. ये ठगी का हथियार है...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Fact Check

Fact Check( Photo Credit : PIB Fact Check)

Advertisment

क्या आपको भी भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से जारी वो नोट मिला है? जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और उसमें सरकार की तरफ से 1.55 लाख रुपये का फायदा पहुंचाने की बात कही गई है? अगर आपने इसे सही मान लिया है, तो सावधान हो जाइए. ये ठगी का हथियार है और आपको साइबर अपराधी अपना निशाना बना सकते हैं. इस बात की जानकारी भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय ने दी है. उसने बाकायदा फैक्ट-चेक के माध्यम से इस वायरल मैसेज की सच्चाई को सामने रखा है.

पीआईबी ने फैक्ट चेक करते हुए उस वायरल मैसेज को डीकोड किया है, जिसमें भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से उन कामगारों को सरकारी मदद देने की बात कही गई है, जिन्होंने साल 1995 से 2021 के बीच काम किया है. ऐसे लोगों को सरकार 1 लाख 55 हजार रुपये तक की योजनागत लाभ दे रही है, ताकि वो अपना कोई काम शुरू कर सके.

इस पोस्ट में दावा किया है कि सरकार कामगारों को 1.55 लाख रुपये की मदद दे रही है. आप इस लिंक पर क्लिक करके ये पैसा प्राप्त कर सकते हैं. तो आप ऐसे किसी भी झांसे में न आएं.

HIGHLIGHTS

  • श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से मदद का पोस्ट वायरल
  • सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की सच्चाई जानें
  • पीआईबी ने ऐसे किसी भी दावे को कर दिया है खारिज

Source : News Nation Bureau

Social Media Fact Check fake news श्रम और रोजगार मंत्रालय Ministry of Labour and Employment
Advertisment
Advertisment
Advertisment