Advertisment

500 के नकली नोट को पहचानने का आया नया तरीका, जानें यहां

जानकारों के मुताबिक इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधी जी की तस्वीर के पास होती है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
500 note

नकली नोट को पहचानने का आया नया तरीका( Photo Credit : amazone.in)

Advertisment

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हुआ है. जिसमें 500 के दो नोट में अंतर बताया जा रहा है. जानकारों के मुताबिक इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधी जी की तस्वीर के पास होती है. कई लोगों के पास नकली नोट आजाती है लेकिन वो पहचान नहीं पाते. हम यहां आपको इस 500 के नकली नोट वाले मैसेज की सच्चाई बताने जा रहे हैं. 500 की नोट को कैसे पहचाने चलिए आज आपको बताते हैं. 

यह भी पढ़ें- Fact Check: अक्षय कुमार की शिवलिंग के साथ तस्वीर वायरल, सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान

500 के नोट को ऐसे पहचाने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RBI ने अपनी Paisa bolta hai साइट https://paisaboltahai.rbi.org.in/pdf/Rs500%20Currency%20Note_Eng_05022019.pdf पर इस 500 के इस नोट को पहचानने के लिए 17 पॉइन्ट्स बताए हैं. जैसे कि -

1. नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा नजर आएगा.
2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
3. देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.
4. महात्मा गांधी की तस्वीर एकदम सेंटर में है.
5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- मानधन योजना के नाम पर मिल रहे हर माह 1800 रुपए, जानें क्या है सच्चाई

6. नोट को मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.
7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
8. यहां इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क दिखेगा.
9. राइट साइड अशोक स्तम्भ है. 
10 . नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.
11.  स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.
12.  भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.

 

HIGHLIGHTS-

  • सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हुआ
  • 500 के दो नोट में अंतर बताया जा रहा है
  • 500 की नोट को कैसे पहचाने
  • 500 के नकली नोट वाले मैसेज की सच्चाई बताने जा रहे हैं.
latest-news how to identify original 500 rs note Social Media trending news social media news RBI Fact Check 500 note is fake
Advertisment
Advertisment