हर आधार कार्ड धारक को मिलेगा चार लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज! जाने क्या है सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे दावे किए जा रहे हैं, जिसमें आम जनता को लालच देकर उनकी पसर्नल डिटेल निकाली जा रही है. अकसर लोग भ्रम में आकर अपनी सभी डिटेल को दे देते हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
fake

Every Aadhar card holder will get loan( Photo Credit : social media)

Advertisment

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे दावे किए जा रहे हैं, जिसमें आम जनता को लालच देकर उनकी पसर्नल डिटेल निकाली जा रही है. अकसर लोग भ्रम में आकर अपनी सभी डिटेल को दे देते हैं. जिसकी वजह से कई लोग धोखे के शिकार हो रहे हैं. इस बीच एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी आधार कार्ड मालिकों को 4,78,000 रुपये का कर्ज दे रही है. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check)  के अनुसार यह दावा पूरी तरह के फर्जी है.  टीम ने आम जनता से अपील की है ​कि इस संदेश को आगे न बढ़ाया जाए. कभी भी अपना व्यक्तिगत/वित्तीय विवरण किसी के साथ साझा  न करें. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस फेक मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर इसे ट्वीटर पर शेयर किया है. इसमें पीएम मोदी की तस्वीर है, जिस पर लिखा है कि सरकार हर आधार कार्ड धारी को 4,78,000 रुपये का  कर्ज दे रही है. 

उसका कहना है कि इस तरह की कोई भी योजना नहीं चल रही है. यह दावा पूरी तरह से फर्जी है.इस तरह के मैसेज से आम जनता को ठगने का प्रयास हो रहा है. पीआईबी ने अपील की है ​कि इस तरह का कोई संदिग्ध मैसेज सोशल मीडिया पर आता है तो उसे जांचने के लिए उससे संपर्क करें. इसके लिए ट्विटर पर @PIB Fact check पर जाना होगा.

Source : News Nation Bureau

Fact Check आधार कार्ड aadhar card Every Aadhar card holder Every Aadhar card holder will get loan
Advertisment
Advertisment
Advertisment