सोशल मीडिया में इन दिनों एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे दावा किया जा रहा है कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत काम करने वाली एक वेबसाइट राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा के माध्यम से 1 लाख तक की छात्रवृत्ति के साथ छात्रों को पुरस्कृत करने किया जाएगा. इस पोस्ट से सोशल मीडिया में सनसनी मची हुई है. हर तरफ चर्चा हो रही है कि यह सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश न्यूज़ भोपाल रेलवे स्टेशन के गेस्ट हाउस में गैंगरेप, 2 अधिकारी गिरफ्तार
वारयल हो रही पोस्ट को हमने भी देखा और इसकी सच्चाई जाननें की कोशिश की. इसकी सच जानने के लिए हम पीआईबी फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल पर गए, तो वहां PIB Fact Check ने वायरल इस पोस्ट की पूरी पड़ताल कर रखी थी. जिसमें यह वेबसाइट फेक है. एमसीए किसी भी छात्रवृत्ति की पेशकश करने के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित नहीं कर रहा है.
Source : News Nation Bureau