सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीबीएल पटेल को गृह मंत्रालय के इंटरनल सिक्योरिटी का जॉइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. इस लेटर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये ऑर्डर 30 जनवरी 2020 को जारी किया गया था. लेकिन अफवाहों के इस दौर में वायरल हो रहा ये लेटर सही है? क्या बीबीएल पटेल की नियुक्ति को लेकर वायरल हो रहे लेटर की सच्चाई, आइए जानते हैं-
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक Fact Check: क्या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की रक्षा मामलों से जुड़ी सिफारिश, जानें सच
क्या है इस लेटर की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये लेटर गलत है और गृह मंत्रालय में बीबीएल पटेल की कोई नियुक्ति नहीं की गई है. पीआईबी की तरफ से भी इस बात की पुष्टी की गई है. पीआईबी ने कहा है कि गृह मंत्रालय की तरफ से ऐसा कोई भी ऑर्डर जारी नहीं किया गया है और ये महज अफवाह है