Advertisment

Fact Check: बेरोजगारों को 3800 रुपये तक का बेरोजगारी भत्ता दे रही है केंद्र सरकार, जानें सच्चाई

वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशभर के सभी बेरोजगारों को हर महीने न्यूनतम 1500 रुपये से अधिकतम 3800 रुपये तक का बेरोजगारी भत्ता दे रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
pm modi

बेरोजगारों को 3800 रु. तक का बेरोजगारी भत्ता दे रही है सरकार, जानें सच( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सोशल मीडिया इस समय कम्यूनिकेशन का सबसे तेज और प्रभावशाली साधन है. जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, ठीक उसी तरह सोशल मीडिया के भी दो पहलू हैं. जहां एक ओर सोशल मीडिया आज के समय में हमारे लिए बेहद जरूरी हो गया है वहीं दूसरी ओर फेक न्यूज और झूठे दावों का सारा जखीरा भी यहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें- Fact Check: नेशनल ज्योग्राफिक मैगजीन के कवर पेज पर छाए किसान, जानें सच

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह की झूठी खबरें और दावे वाले पोस्ट वायरल होते रहते हैं. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशभर के सभी बेरोजगारों को हर महीने न्यूनतम 1500 रुपये से अधिकतम 3800 रुपये तक का बेरोजगारी भत्ता दे रही है.

ये भी पढ़ें- 1 फरवरी से चलेंगी सभी ट्रेनें, बुकिंग काउंटर जाने से पहले जान लें सच

वायरल मैसेज के अनुसार, केंद्र सरकार 18 से 25 साल के बेरोजगारों को 1500, 26 से 30 साल वाले बेरोजगारों को 2000, 31 से 35 साल के बेरोजगारों को 3000, 36 से 45 साल के बेरोजगारों को 3500 और 46 से 50 साल के बेरोजगारों को 3800 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दे रही है. वायरल मैसेज की पड़ताल करने पर मालूम चला कि ये दावा फर्जी है. केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

Source : News Nation Bureau

Modi Government central government केंद्र सरकार Fact Check fact check news मोदी सरकार unemployment allowance pib fact check पीआईबी फैक्ट चेक फैक्ट चेक बेरोजगारी भत्ता फैक्ट चेक न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment