Advertisment

Fact Check : क्वारंटीन सेंटर से भागी नया कोरोना वायरस संक्रमित महिला, जानें सच

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच यूके में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने से हडकंप मच चुका है. अब भारत में भी इस नए कोरोना वायरस ने दस्तक की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Corona Virus

फैक्ट चेक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच यूके में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने से हडकंप मच चुका है. अब भारत में भी इस नए कोरोना वायरस ने दस्तक की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत में एक महिला नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. 

यह भी पढें : Fact Check : ब्रिटेन से भारत आए कोरोना पॉजिटिव, जानें सच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब वो 21 दिसंबर को यूके से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. तब उनका RT-PCR  टेस्ट किया गया. जिसमें वो कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के रूप में पॉजिटिव पाई गईं. उन्हें स्वास्थ्य अधिकारियों ने क्वारंटीन में भेज दिया था. बताया जा रहा कि वह नया कोरोना वायरस संक्रमित महिला क्वारंटीन सेंटर से चुपके से भाग गई.

यह भी पढें : Fact Check : RBI ने बैंक पासबुक पर गीता सार छापना किया जरूरी, जानें सच

वहीं, वायरल हो रही इस खबर की पूरी पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक ने की है, जिसमें पूरी खबर को गलत पाया है. पीआईबी ने लिखा- सोशल मीडिया पर नया कोरोना वायरस संक्रमित महिला क्वारंटीन सेंटर से चुपके से भाग गई न्यूज गलत है.

Source : News Nation Bureau

Fact Check fact check news coronavirus new strain pib fact check कोरोना वायरस संक्रमण फैक्ट चेक फैक्ट चेक न्यूज latest news in Fact Check women vijayawada uk new covid 19
Advertisment
Advertisment
Advertisment