रूस और यूक्रेन के बीच महायुद्ध जारी है. बीते माह फरवरी के आखिरी सप्ताह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी फौजों को यूक्रेन पर हमले की घोषणा की थी. इसी दौरान पाक के पीएम इमरान खान भी रूस के दौरे पर थे और उनकी काफी लंबी मुलाकात पुतिन से हुई थी. इस मुलाकात में 11 दिन के बाद अब एक दावा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें कहा जा रहा है कि पुतिन ने इमरान खान को पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान भारत को वापस करने को कहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन ने इमरान खान को साफ कहा है कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान के जो हिस्से पर उसने कब्जा जमा लिया है, उनको भारत लौटाएं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई 30 सेकेंड की एक क्लिप को लेकर दावा किया करा जा रहा है कि पुतिन ने पाकिस्तान को गिलगित-बाल्टिस्तान भारत को सौंपने के लिए कहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पुतिन की ओर से कथित तौर पर कहा गया है कि रूस गिलगित को प्रांत बनाने की पाकिस्तानी पहल का समर्थन नहीं करता है.
पोस्ट में दावा करा गया है कि भारतीय मीडिया आपको यह नहीं दिखाएगा कि पुतिन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और लद्दाख को भारत का हिस्सा बताया है. इसके साथ ही उन्होंने गिलगित बाल्टिस्तान पर सुरक्षा परिषद में वीटो का ऐलान किया है.
वीडियो का सच आया सामने
न्यूज नेशन ने इस वीडियो की पड़ताल में पाया कि यह सच्चाई से परे है. जो वीडियो शेयर किया गया वो एडिट करके तैयार किया गया है. पुतिन का यह वीडियो 28 फरवरी 2022 को अपलोड करा गया था. इसमें पुतिन ने कहा कि पश्चिम झूठ का साम्राज्य है. रूसी राष्ट्रपति पश्चिम देशों की बात कर रहे थे और इस वीडियो में पाकिस्तान और कश्मीर से जोड़ दिया गया, जो सच नहीं है.
Source : News Nation Bureau