सोशल मीडिया पर एक आलीशान एयरक्राफ्ट की तस्वीर शेयर हो रही है और दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी का है. एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'रेल बिक गई चाय का क्या.... अरे भाई पीएम साब चाय वाले की पृष्ठभूमि से आते हैं को क्या हुआ. हम उन्हें जब ज्यादा सुविधाएं दे देंगे, तभी तो वे भारत को विश्वगुरु बनाएंगे. प्रधानमंत्री के विमान के अंदर से दर्शन.'
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या सीएम अशोक गहलोत की रैली में पाकिस्तानी झंडे फहराए गए?
क्या है इस तस्वीर का सच?
यह भी पढ़ें:क्या राफेल आने पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने दी भारत को बधाई? जानें सच
इस तस्वीर का सच जानन के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च इमेज किया तो पता कि ये तस्वीर एक निजी ड्रीमलाइनर मॉडल का है, जो बोइंग 787 का है. पीआईबी की तरफ से भी इस बात की पुष्टी की गई है कि ये तस्वीर पीएम मोदी के विमान की नहीं बल्कि बोइंग 787 की है. ऐसे में ये साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल की जा रही है.