सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोगों के लिए अब हेलमेट लगाना अनिवार्य नहीं है. एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि शहर से 15 किलोमीटर के दायरे के अंदर वाहन चालकों को अब हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं है. इस मैसेज के मुताबिक, अब सभी राज्यों में अभी तक की जो हेलमेट चेकिंग चल रही थी, उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
क्या है इस मैसेज की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज गलत है. कोर्ट ने इस तरह का कोई भी आदेश नहीं दिया. हेलमेट पहनना अभी भी उतना ही अनिवार्य है जितना पहले था और इसकी चेकिंग पर भी कोई रोक नहीं लगाई गई है. पीआईबी की तरफ से इस बात की पुष्टी करते हुए बताया गया है कि मैसेज में किया जा रहा दावा फर्जी है वाहन चालकों को अभी भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है
Source : News Nation Bureau