कोरोना के फैलते संक्रमण के साथ ही अफवाहों का दौर भी लगातार जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल जमीन पर लेटा नजर आ रहा है और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण तड़प रहा है. वहां मौजूद कुछ लोग उसकी मदद को आगे आते हैं और उसे उठाकर एक कमरे में लेकर जाते हैं. कुछ देर बाद एक एंबुलेंस में कॉन्सटेबल को भेज दिया जाता है. ये वीडियो 3 मिनट का है. इस वीडियो को शेयर करने वाले दावा कर रहे हैं कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मा अचानक बीमार पड़ गया. एक यूजर ने इस वीडियों को शेयर करते हुए लिखा, हमारी सुरक्षा करने वाले की रक्षा भगवान करें....घर से ना निकले प्लीज देख लीजिए'
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या इस्लामिक जिहादियों के हमला करने की वजह से गई इस डॉक्टर की जान, जानें सच्चाई
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या है रतन टाटा के नाम से वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई
क्या है इस वीडियो की सच्चाई ?
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहा ये वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. ड्यूटी पर तैनात ये पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित नहीं था बल्कि उस दौरान हो रही मॉकड्रिल का हिस्सा था. मॉकड्रिल के दौरान ही ये वीडियो बनाया गया. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो बिहार के बेतिया में मंडल कारा (जिला जेल) का है जहां इसी हफ्ते आईजी के आदेश पर मॉक ड्रिल किया गया था.
ऐसे में ये साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है और यह पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित नहीं है.