Fact Check: ट्रैक्टर परेड में पुलिस की गोली से हुई थी किसान की मौत, जानें क्या है सच

गणतंत्र दिवस के मौके पर उग्र किसानों ने लाल किले पर भी कब्जा कर लिया था और पुलिस के साथ मारपीट भी की थी. किसानों के हिंसक प्रदर्शन के दौरान ही एक आंदोलनकारी नवरीत सिंह की मौत हो गई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Fact Check: ट्रैक्टर परेड में पुलिस की गोली से हुई थी किसान की मौत?

Fact Check: ट्रैक्टर परेड में पुलिस की गोली से हुई थी किसान की मौत?( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर किसानों के आंदोलन का आज 68वां दिन है. किसान संगठन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि सरकार इनमें संशोधन करने के लिए तैयार है. 26 जनवरी को किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हिंसा हुई थी.

ये भी पढ़ें- Fact Check: देशभर में एक बार फिर लगेगा लॉकडाउन, जानें सच्चाई

ट्रैक्टर परेड में शामिल हुए आंदोलनकारी किसानों ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जमकर उत्पात मचाया था और सरकारी संपत्ति और भारी नुकसान पहुंचाया था. गणतंत्र दिवस के मौके पर उग्र किसानों ने लाल किले पर भी कब्जा कर लिया था और पुलिस के साथ मारपीट भी की थी. किसानों के हिंसक प्रदर्शन के दौरान ही एक आंदोलनकारी नवरीत सिंह की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- दावा: दिल्ली में 200 पुलिसकर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जानिए सच

कुछ पत्रकारों और मीडिया ने दावा किया था कि मारे गए किसान की मौत पुलिस की गोली लगने की वजह से हुई थी. पड़ताल में ये दावा झूठा पाया गया. नवरीत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी मौत सिर में लगी चोट के बाद हेमरेज की वजह से हुई थी. बता दें कि ट्रैक्टर परेड के दौरान नवरीत का ट्रैक्टर पलट गया था.

Source : News Nation Bureau

farmers-protest delhi-violence Fact Check fact check news pib fact check Red Fort Violence. tractor parade Farmers Protest 2021 Delhi Violence 2021 Delhi Farmers Protest Violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment