Fact Check: क्या गृह मंत्रालय ने दे दी है सभी राज्यों के स्कूलों को खुलने की इजाजत? जानें

देश में चौथे चरण का लॉकडाउन लागू है. शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल से लेकर स्कूल, कॉलेज सब कुछ बंद हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
fact check

फैक्ट चेक( Photo Credit : फोटो- ट्वीट)

Advertisment

देश में चौथे चरण का लॉकडाउन लागू है. शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल से लेकर स्कूल कॉलेज सब कुछ बंद हैं. इस बीच खबर सामने आई कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों ते स्कूल खोलने की परमिशन दे दी है. दरअसल एक मीडिया चैनल ने इस बात की जानकारी दी. जानकारी देते हुए बताया गया कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्कूल खोलने की परमिशन दे दी है.

क्या है इस दावे की सच्चाई?

इस दावे की सच्चाई जानने के लिए जब हमने जांच पड़ताल शुरू की तो हमें गृमं त्रालय के प्रवक्ता की तरफ किया गया ट्वीट मिला. इस ट्वीट में उन्होंने मीडिया चैनल द्वारा किए गए दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया. उन्होंने इस दावे को गलत बताते हुए कहा है कि गृह मंत्रालय की तरफ से इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया है. सभी स्कूल कॉलेजों को अभी भी बंद रखे जाने के आदेश हैं.

Source : News Nation Bureau

home-minister Fact Check fake news Fake
Advertisment
Advertisment
Advertisment