मिड डे मील को लेकर दिल्ली सरकार पर तंज, यूपी में रोजना मिल रहा शानदार खाना! 

भाजपा नेताओं और समर्थकों ने तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. साथ ही दावा किया कि यूपी के स्कूलों में ऐसा ही भोजन रोज परोसा जाता है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
midday

Mid Day Meal Fact Check( Photo Credit : ani )

Advertisment

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, इसमें एक स्कूली बच्चा स्वादिष्ट भोजन को लेकर खड़ा हुआ है, भाजपा नेताओं और समर्थकों ने तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. साथ ही दावा किया कि यूपी के स्कूलों में ऐसा ही भोजन रोज परोसा जाता है. इस तस्वीर के जरिए दिल्ली सरकार पर तंज कसा जा रहा है. फोटो में एक बच्चा मिड डे मील में भोजन लेकर खड़ा है, जिसमें पूड़ी, मटर, पनीर, सेब, जूस, सलाद  को प्लेट में सजा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए भाजपा नेता अरुण यादव ने लिखा कि यूपी के सरकारी स्कूल का मिड डे मील अगर दिल्ली के किसी विद्यालय में ऐसा होता है तो अंतरराष्ट्रीय अखबारों में सुर्खियां बन जाता. विश्व हिंदू परिषद विहिप की सदस्य साध्वी प्राची, फतेहपुर सीकरी से लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर समेत कई नेताओं ने इस तस्वीर को शेयर किया है.

मगर इस तस्वीर को लेकर गहराई से सच की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह खाना कभी-कभी मिलता है. यह मिड डे मील का हिस्सा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के जालौन जिलेे के मलकपुरा  गांव की बताई जा रही है, इसमें दिखाया गया कि नियमित मध्याह्न भोजन लिए एक बच्चा खड़ा है, गांव के प्रधान का कहना है कि यह खाना मिड डे मील का है, मगर ये रोजाना नहीं दिया जाता, उनका कहना है कि मिड डे का खाना सरकार द्वारा तय किया जाता है, मगर कभी-कभी विशेष अवसरों पर स्पेशल खाना दिया जाता है, दरअसल दिसंबर-.जनवरी में छात्रों ने बेहतर खाना खाने की इच्छा व्यक्त की थी, उनसे पूछा गया तो उन्होंने पनीर खाने की इच्छा व्यक्त की थी, 

Source : News Nation Bureau

BJP Mid Day Meal Fact Check matar paneer recipe news nation fact check
Advertisment
Advertisment
Advertisment