सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें रेल मंत्रालय की ओर से क्लर्क पोस्ट के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए तीन हजार आठ सौ अस्सी रुपये की मांग हो रही है. वायरल पत्र को देखकर कोई भी धोखा खा सकता है. यह मंत्रालय की ओर से जारी पत्रों की तरह दिखाई दे रहा है. इसे देखकर कोई भी भ्रमित हो सकता है. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल मैसेज की पड़ताल की है. भारत सरकार की योजनाओं और कार्यक्रम को लेकर जानकारी देने वाले प्रेस इंफॉर्मेंशन ब्यूरो विभाग ने कहा कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. रेलवे कभी भी सीधे तरह से नियुक्ति पत्र जारी नहीं करता है, न ही किसी तरह की फीस लेता है. ट्वीटर पर इस फर्जी संदेश में लिखा गया है कि इस रकम को परीक्षा फीस के तहत लिया गया है.
रेलवे में क्लर्क पद पर नौकरी करने के लिए आरआरबी की परिक्षा में शामिल होना होता है. उसके बाद ही चयन प्रक्रिया होती है. पीआईबी का कहना है कि जिस किसी के पास भी यह पत्र या मैसेज आया है. उनसे अपील है कि इसको न तो आगे बढ़ाएं न ही 3880 रुपये की कोई रकम कोई फीस के नाम पर दें. यह संदेश पूरी तरह से फर्जी बताया गया है.
Source : News Nation Bureau