Fact Check: क्या सरकारी कर्मचारियों के टाइम टेबल में बदलाव हुआ है?

एक खबर वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों की ऑफिस की अवधि बढ़ा दी गई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Employees

क्या सरकार कर्मचारियों के टाइम टेबल में बदलाव हुआ है?( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

Advertisment

देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. लेकिन इस दौरान कुछ छूट भी दी गई हैं. इसमें सरकारी ऑफिसों को खोले जाना भी शामिल हैं. इसी कड़ी में एक खबर वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों की ऑफिस की अवधि बढ़ा दी गई है. इस खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों का टाइम चेबल में बदलाव किया गया है और उनकी समय सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या विदेशों में फंसे लोगों को निकालने के लिए वायरल हो रहा मैसेज सही है?

यानी अब उन्हें सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक काम करना होगा. इसी के साथ ये भी बताया जा रहा है कि उनको मिलने वाली शनिवार की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. लेकिन क्या ये खबर सही है. आइए जानते हैं?

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या राशन कार्ड होल्डर्स को 50 हजार रुपए देगी सरकार, जानें इस दावे का सच?

क्या है इस खबर की सच्चाई?

हमने इस खबर की सच्चाई पता की तो पता चला कि इस तरह का कोई भी ऐलान या आदेश सरकार की तरफ नहीं दिया गया है. ये खबर फर्जी है. न तो केंद्रीय कर्मचारियों के टाइमटेबल में कोई बदलाव किया गया है और न ही उनकी छुट्टी रद्द की गई है. पीआईबी ने भी इस खबर को फर्जी बताया है.

Fact Check fact check news fake news Govt Employee
Advertisment
Advertisment
Advertisment