Fact Check: क्या एक सितंबर से देशभर में खुलने जा रहे हैं स्कूल, जानें सच

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार 1 सितंबर से 14 सितंबर तक चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने जा रही है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
School Reopen

क्या 1 सितंबर से देशभर में खुलने जा रहे हैं स्कूल, जानें सच( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार 1 सितंबर से 14 सितंबर तक चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने जा रही है. दरअसल एक अखबार ने ये खबर छापी थी. इस खबर में लिखा है कि स्कूल एक सितंबर से पूरे देश में खुल जाएंगे. दावा किया गया है कि सरकार 1 सितंबर से 14 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने जा रही है. लेकिन क्या इस खबर में सच्चाई है, आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या सीएम योगी को पीएम मोदी के नाम से लिखा गया पत्र सही है? जानें सच

क्या है इस रिपोर्ट का दावा?

यह भी पढ़ें: Fact check: क्या कोर्ट ने हेलमेट चेकिंग पर रोक लगा दी है? जानें सच

खबर में किया जा रहा ये दावा गलत है. सरकार ने अभी तक इस तरह का कोई भी ऐलान नहीं किया है. पीआईबी की तरफ से भी इस बात की पुष्टी की गई है. पीआईबी ने बताया है कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई फैसला अभी तक नहीं लिया गया है. वहीं किसी भी वेबसाइट या चैनल में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली दो इस बात की पुष्टी करती हो कि सरकार 1 सितंबर से स्कूल खोल रही है. ऐसे में साफ है कि वायरल रिपोर्ट में किया जा रहा दावा गलत है.

Social Media Fact Check fake news school opening
Advertisment
Advertisment
Advertisment