सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि भारतीय रेलवे ने पदों में कटौती का फैसला किया है. इस खबर में दावा किया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी कम करने वाला है और इसके लिए सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इस खबर में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं.
क्या है इस खबर की सच्चाई?
पीआईबी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. पीआईबी ने पुष्टी की है कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों के कारण रेलवे इन पदों को रिपोजिशन कर रहा है न की इन पदों में कटौती की जा रही है. इसके अलावा रेलवे मौजूद 1 लाख रिक्तियों के लिए भी काम कर रही है.
ऐसे में ये साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये खबर गलत है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
Source :