Fact Check: क्या फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली है सरकार

कोरोना संकट के इस दौर में फर्जी खबरों का बाजार भी गर्म है. ऐसे में एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार अब इन फर्जी खबरों को बनाने वाले फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
fact check

क्या फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली है सरकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना संकट के इस दौर में फर्जी खबरों का बाजार भी गर्म है. ऐसे में एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार अब इन फर्जी खबरों को बनाने वाले फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. दरअसल सूचना एंव प्रसारण मंत्री के हवाले से वाट्सऐप पर एक मैसेज शेयर किया जा रहा है. इस मैसेज में सबसे ऊपर लिखा है, 'फर्जी पत्रकारों के खिलाफ पूरे देश में होगी एफआईआर. इसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्री @PrakashJavdekar के कथित वक्तव्य के हवाले से कहा जा रहा है कि फर्जी पत्रकार जेल जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Fact Check: Leh अस्पताल में जवानों से मिलने गए पीएम मोदी को लेकर किए जा रहे दावे क्या सच हैं?

क्या है इस दावे की सच्चाई?

वाट्सऐप पर वायरल हो रहा ये मैसेज गलत हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया. इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने उनका ट्विटर अकाउंट भी चेक किया लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई ट्वीट नहीं किया है और न ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों में इस तरह का बयान दिया है.

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या CM योगी के साथ खड़ा ये शख्स अपराधी विकास दुबे है, जानें सच

इसके अलावा पीआईबी की तरफ से भी इस बात की पुष्टी की गई है कि प्रकाश जावड़ेकर ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव मंत्रालय के सामने है. ऐसे में ये साफ है कि वाट्सऐप पर वायरल हो रही ये खबर गलत है.

central government Fact Check fake news fake journalist
Advertisment
Advertisment
Advertisment