राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी के साथ बिना काफिले खरीदारी करने पहुंचे, जानें सच

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई खबर या पोस्ट वायरल होता रहती है. जिसमें कुछ सही होती है तो कुछ फर्जी होती है. कुछ ऐसी ही एक खबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके पत्नी के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति पत्नी के साथ बिना काफिले खरीदारी करने पहुंचे, जानें सच( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिन कोई ना कोई खबर या पोस्ट वायरल (Viral) होता रहती है. जिसमें कुछ सही होती है तो कुछ फर्जी होती है. कुछ ऐसी ही एक खबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) और उनके पत्नी के बारे में सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हो रही है. दरअसल, बीते शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) कानपुर पहुंचे थे. कानपुर पहुंचने के बाद यहां राष्ट्रपति अपने पैतृक गांव गए. अपने गांव में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) ने कुछ परिचितों से मुलाकात भी की.

यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा: उत्तराखंड सरकार ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

इस बीच एक खबर सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हो गई कि राष्ट्रपति ( President Ramnath Kovind ) पत्नी सविता के कहने पर बिना काफिले के वह लखनऊ में एक शोरूम में चले गए और खरीदारी की. एक अखबार की कटिंग इस संबंध में वायरल (Viral) हो रही है. बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) पहली बार अपने पैतृक गांव परौंख के लिए ट्रेन से पहुंचे. ट्रेन से शुक्रवार शाम को राष्ट्रपति ( President Ramnath Kovind ) कानपुर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ था.

यह भी पढ़ें : वरमाला में ही उलझ गए दूल्हा और दुल्हन, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ Viral

खैर, कानपुर से वह पहले लखनऊ और फिर दिल्ली लौटे हैं. इस बीच वायरल (Viral) हो रही खबर के बार में पीआईबी फैक्ट चेक ( PIB Fact Check ) ने इसकी पूरी पड़ताल की. पीआईबी फैक्ट ( PIB Fact Check ) ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ( PIB Fact Check ) ने ट्वीट करते हुए लिखा- एक ख़बर में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पत्नी सविता कोविंद के बुलावे पर बिना किसी बड़े काफिले के अचानक एक शोरूम में पहुंचे. PIB Fact Check में यह दावा फर्ज़ी है. President Kovind और उनकी पत्नी सविता कोविंद ऐसी किसी जगह नहीं गए थे.

HIGHLIGHTS

राष्ट्रपति का कानपुर दौरा कई वजहों से सुर्खियों में था

एक खबर सोशल मीडिया वायरल हो रही है

राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ शोरुम खरीदारी के लिए पहुंचे!

 

 

Fact Check fact check news pib fact check पीआईबी फैक्ट चेक फैक्ट चेक फैक्ट चेक न्यूज President Ramnath Kovind राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद latest news in Fact Check Fact Check Government Covid Fact Check Fact check President Ramnath Kovind
Advertisment
Advertisment
Advertisment