इन दिनों कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें से कई सच होती है तो कई अफवाह. हाल ही में ऐसी ही एक और खबर वायरल हो रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लेटर वायरल हो रहा है जो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तफ से लिखा गया बताया जा रहा है. वायरल पत्र के साथ सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये पत्र राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है और इसमें उन्होंने पीएम मोदी से रक्षा मामलों से संबंधित सिफारिश की है. सोशल मीडिया पर ये पत्र काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन क्या है चिट्ठी सही है?
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या CBSE ने कर दिया है बोर्ड रिजल्ट की तारीखों का ऐलान, जानें सच्चाई
क्या है इस लेटर का सच?
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या लोगों को 2 हजार रुपए दे रही है केंद्र सरकार, जानें वायरल मैसेज का सच
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये चिट्ठी गलत है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से ऐसी कोई चिट्ठी नहीं लिखी गई है और ना ही उन्होंने पीएम मोदी से रक्षा मामलों से जुड़ी कोई सिफारिश की है. पीआईबी की तरफ से भी इस बात की पुष्टी की गई है कि राजनाथ सिंह के नाम से वायरल हो रही ये चिट्ठी गलत है और सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे भी पूरी तरीके से गलत हैं.